Thu. Jan 16th, 2025
    Bengaluru: India A batsman Prithvi Shaw celebrates his century during the Second day of the first cricket test match against South Africa A at Chinnaswamy Stadium in Bengaluru on Sunday, Aug 5, 2018.(PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI8_5_2018_000091B)

    मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (202) ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी-2019-20 सीजन के राउंड 1 के एलीट ग्रुप-बी मैच के तीसरे दिन बुधवार को बड़ौदा के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया। 20 साल के शॉ ने अपनी इस पारी के दौरान 179 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 19 चौके और सात छक्के लगाए।

    डोपिंग के कारण करीब आठ महीने के बाद क्रिकेट में लौटे शॉ ने अपनी पहली पारी में भी 66 रन बनाए थे।

    शॉ के इस शानदार पारी के दम पर मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 409 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 102 रन बनाए।

    मुंबई ने पहली पारी में 431 रन बनाए थे जबकि बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 307 रन का स्कोर बनाया था।

    बड़ौदा ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। बड़ौदा को अभी मैच जीतने के लिए 460 रन और बनाने हैं जबकि उसके सात विकेट शेष बचे हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *