Thu. Jan 16th, 2025

    पुड्डुचेरी ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां मोमिनुल हक स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी-2019-20 सीजन के राउंड-1 के प्लेट ग्रुप मैच के तीसरे दिन बुधवार को बिहार को 10 विकेटों से करारी मात दी। पुड्डुचेरी ने बिहार को उसकी पहली पारी में 173 रन पर समेट दिया और फिर अपनी पहली पारी में 300 रनों का स्कोर बनाकर 127 रनों की बढ़त बना ली। बिहार की टीम दूसरी पारी में 196 रनों पर सिमट गई और इस तरह पुड्डुचेरी को मैच जीतने के लिए 69 रनों का लक्ष्य मिला।

    पुड्डुचेरी की टीम ने इस लक्ष्य को 11.2 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। पुड्डुचेरी के लिए अरुण कार्तिक ने 28 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 28 और पारस डोगरा ने 40 गेंदों पर सात चौकों के सहारे नाबाद 42 रनों की पारी खेली।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *