झारखंड और ओडिशा के बीच रांची मे खेले गए रणजी ट्रॉफी के पाचवें राउंड मे झारखंड की टीम ने ओडिशा को 2 रन से मात दी। शुभ्रांशु सेनापति ने ओडिशा की तरफ से 321 गेंदो मे 157 रन की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नही दिला सके।
दूसरी इनिंग मे 260 रनो के लक्ष्य के पीछा करने उतरी ओडिश की टीम ने एक वक्त 154 के स्कोर पर आठ विकेट खो दिए थे। सेनापती ने 10वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बसंत मोहानती जिन्होने 38 गेंदो मे 4 रन बनाए थे और 11वं नंबर के खिलाड़ी धीरज सिंह जिन्होने 43 गेंदो मे 7 रन बनाए थे साथ साझेदारी की औऱ अपनी टीम को जीत के करीब तक लेकरआए, लेकिन अनुभवी गेंदबाज वरुण एरोन ने अपने आखिरी विकेट के रुप धीरज सिंह का विकेट लेकर ओडिशा की टीम से जीत छिन ली।
झारखंड की तरफ से अनुकुल राय ने 51 रन देकर चार विकेट लिये और उनके अलावा वरुण एरोन, राहुल शुक्ला ने भी 2 विकेट लिए और आशिष कुमार और राहुल प्रसाद को एक-एक विकेट मिला, लेकिन मैन ऑफ दा मैच शुभ्रांशु सेनापति को चुना गया।
इस करीबी मैच ने 1991-92 के फाइनल की याद दिलायी, जहा पर उस समय हरियाणा औऱ मुंबई की टीम आमने-सामने थी। वाणखेड़े मे खेले गए उस मैच मे कपिल देव की हरियाणा की टीम ने 2 रनो से मैच जीता था।
वही गोवा और सर्विस के बीत प्रोविम मे खेला गया मैच ड्रा हुआ और गोवा की टीम ने 3 अंक हासिल किये क्योकि गोवा की टीम ने पहली इनिंग मे लीड ले रखी थी।
रांची में: झारखंड पहली इनिंग 172 और दूसरी इनिंग 288 (सौरभ तिवारी 132; राजेश मोहंती 4-87) वही ओडिशा 201 और 257 (सुभ्रांशु सेनापति 157 नाबाद, अनुकुल रॉय 4-51, राहुल शुक्ला 2-43), इसी के साथ झारखंड ने 2 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ झारखंड की टीम को 6 अंक प्राप्त हुए।
अगरतला में: हरियाणा पहली इनिंग 292 और 119 (एच जे राणा 64; ए एस सरकार 3-15) त्रिपुरा 250 और 106 (प्रतियुष सिंह 23, ए आर राणा 4-37, टिनू कुंडू 3-19), इसी के साथ हरियाण की टीम ने 55 रन से मैच जीता। इस जीत के साथ हरियाणा की टीम ने अंक तालिका मे अपने लिए 6 प्वाइंट और जोड़े।
पोर्वोरिम में: सर्विस पहली इनिंग में 184 और दूसरी इनिंग मे 332 (राहुल सिंह गहलोत 111, रजत पालीवाल 94; अमित वर्मा 5-39) और गोवा ने पहली इनिंग मे 259 और दूसरी इनिंग में 67/2 (अमित वर्मा 23 नाबाद) । गोवा ने मैच ड्रा खेलकर अपने नाम 3 अंक प्राप्त किये।