Sun. Jan 12th, 2025

    पंजाब के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यहां ध्रूव पानडोवे स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के तीसरे दिन गुरुवार को हैदराबाद को दूसरी पारी में बेहत बुरी हालत में डाल दिया है। दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब ने हैदराबाद के पांच विकेट महज 30 रनों पर ही चटका दिए।

    पंजाब ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित कर हैदराबाद पर पहली पारी के आधार पर 201 रनों की बढ़त ले ली थी। दूसरी पारी के बाद हैदराबाद अभी भी पंजाब से 171 रन पीछे है। हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 242 रन बनाए थे।

    पंजाब ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 167 रनों के साथ की थी। उसके लिए कप्तान मनदीप सिंह ने नाबाद 204 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 301 गेंदों का सामना किया और 22 चौके तथा तीन छक्के लगाए।

    उनके अलावा अनमोल मल्होत्रा ने 80, करण काल्ला ने 54 और अनमोलप्रीत सिंह ने भी 54 रन बनाए।

    पंजाब के निचले क्रम में उसे मजबूत स्कोर दिया तो गेंदबाजों ने उसे दूसरी पारी में बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दिन का खेल खत्म होने तक हैदराबाद के हिमालय अग्रवाल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *