रणजी ट्राफी के ग्रुप मुकाबलो के बाद अब आठ टीम 15 जनवरी से क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेलेंगी, जो की देश के अलग-अलग मैदानो में खेले जाएंगे। जहां विदर्भ बनाम उत्तराखंड का मैच (नागपुर), सौराष्ट्र बनाम उत्तर-प्रदेश का मैच (लखनऊ), कर्नाटक बनाम राजस्थान का मैच (बैंगलोर) और आखिरी केरल बनाम गुजरात का मैच (वायनाड) में खेला जाएगा।
विदर्भ बनाम उत्तराखंड- वीसीए स्टेडियम, जामथा, नागपुर
पिछले साल की चैंपियन टीम उत्तराखंड की टीम के खिलाफ मैच खेलेगी जो प्लेट ग्रुप में टॉप में है। विदर्भ की टीम ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया था और टीम इस बार ईलाइट ग्रुप-ए के लीग स्टेज में टॉप पर है। विदर्भ की टीम ने मुंबई के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में बहुत बड़े अंतर से मैच जीता था और टीम के खिलाड़ी भी फार्म में है। अक्षय वाडकर, वसीम जाफर और फेज फजल यह सारे बल्ले से अभी तक कमाल दिखाते आए है, वही अदित्य सारवाटे और अक्षय वाखरे अपने गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजो को परेशान करते आए है।
उत्तराखंड की टीम के लिए विदर्भ की टीम से यहा पार पाना मुश्किल होगा क्योंकि टीम इस वक्त अपने स्टार खिलाड़ी रजत भाटिया के बिना खेलने के लिए उतरेगी। उत्तराखंड की टीम से विनित सक्सेना, कार्तिक जोशी औऱ दीपक धपोला जैसे खिलाड़ी विदर्भ की टीम के लिए परेशानी बन सकते है।
सौराष्ट्र बनाम उत्तर-प्रेदश- इकाना स्टेडियम, लखनऊ
चतेश्वर पुजारा जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर घर लौटे है वह क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते नजर आएंगे, जो की यूपी की टीम के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होगी। सौराष्ट्र की टीम ने रणजी ट्रॉफी में 3 जीत और पांच ड्रॉ के साथ ईलाइट ग्रुप-ए की अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। सौराष्ट्र की टीम में अनुभवी खिलाड़ी होने के कारण वह यह तक पहुंची है। उनकी तरफ से जयदेव उनादकट ने इस सीजन खेले पांच मैचो में 21 विकेट चटकाए है। जबकि शेलडन जेक्सन और हार्विक देसाई ने बल्ले से बहुत रन बनाए है। यूपी की टीम से एक बार फिर जिम्मेदारी बाए हाथ के गेंदबाज सौरव कुमार के कंधो पर आ गई है उन्होने इस सीजन अपने नाम अबतक 50 वितेट किए है। वही मिडल आर्डर में रिंकू सिंह ने टीम के लिए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। अंकित राजपूत और अक्षदीप नाथ ने भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। यूपी की टीम अब मंगलवार को होने वाले मुकाबले में एकजुट होकर सौराष्ट्र का सामना करेगी।
कर्नाटक बनाम राजस्थान- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
तीन जीत, दो हार और 3 ड्रॉ के साथ, कर्नाटक की टीम बहुत संघर्ष करने के बाद नॉकआउट मुकाबलो तक पहुंची है। कर्नाटक की टीम अपने अहम खिलाड़ियो को इस मुकाबले में याद करेगी, जिसमें करुण नायरस मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, के गोवथाम और आर सम्राट का नाम शामिल है, जो की भारतीय टीम और भारतीय-ए टीम के दौरे पर है। इसी के दौरान कर्नाटक की टीम लगातार दूसरे साल रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनना चाहेगी।
केरल बनाम गुजरात- कृष्णागिरी स्टेडियम, वायनाड
केरल और गुजरात की टीम अभी तक ग्रुप मुकाबलो में अच्छा खेल दिखाते आयी है। पार्थिव पेटल जिन्होने आधे से ज्यादा सीजन नही खेला क्योंकि वह भारतीय राष्ट्रीय टीम की ड्यूटी पर थे। वह अब अपनी टीम गुजरात की तरफ से क्वार्टरफाइनल मैच में खेलते नजर आएंगे। एक बार फिर इस बड़े मैच में गुजरात की तरफ से प्रियांक पंचाल पर नजर रहेगी जिन्होन अभी तक खेले गए 8 मैचो में 887 रन बनाए है। वही केरल की तरफ से जलज सक्सेना अपनी टीम के लिए अबतक बहुत बहतरीन खेल खेलते आए है। सक्सेना केरल के दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है और इस सीजन उनके नाम सबसे ज्यादा रन है। उनके अलावा सचिन बेबी औऱ संदीप वारियर भी केरल की तरफ से इस सीजन में अच्छे फार्म में नजर आए है।