Thu. Jan 23rd, 2025
    उमेश यादव

    गुरुवार को वायनाड के कृष्णागिरी स्टेडियम में विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल का पहले दिन का खेल खेला गया। जहा विदर्भ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो बहुत सही साबित हुआ क्योंकि विदर्भ के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने केरल की टीम के 7 विकेट चटकाए।

    केरल की टीम पहली इनिंग में केवल 105 पर ढेर हो गई, जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने 5 विकेट के नुकसान में 175 रन बना लिये थे।

    यादव, जो ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल थे, उन्होने मेजबान टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, इस मैच में उन्होने 12 ओवर की गेंदबाजी करके 48 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। मेजबान टीम 28.5 ओवर बल्लेबाजी करके 105 रन ही बना पायी थी।

    केरल की तरफ से विष्णु विनोद, सचिन बेबी और बासिल थंपी ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो दोहरे अंक के स्कोर बनाने में सफल हुए थे।

    एक ऐसी पिच जो बाउंसर की तरफ थी, तब तेज गेंदबाजों ने केरल के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और पिछले सीजन में विदर्भ की युवती रणजी जीत के स्टार रजनीश गुरबानी (38 रन देकर 3 विकेट) की मदद की।

    अपने इस बेहतरी स्पेल के बाद यादव ने भी रणजी ट्रॉफी में अपने 100 विकेट पूरे किए।

    उनके पहले शिकार सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन थे, जिनको वाई आर ठाकुर ने 8 रन पर कैच आउट किया। उसके बाद उन्होने अगला विकेट सिजमोन का लिया जो शून्य पर आउट हुए थे।

    जब रजनीश गुरबानी ने केरल के ओपनर पी राहुल 9 का विकेट लिया तो, उस वक्ते केरल की टीम के 27 रन पर 3 विकेट हो गए थे। उसके बाद भी केरल के बल्लेबाजो को राहत नही मिली क्योंकि यादव ने आग और अनुशासन के साथ विपक्षी टीम पर दवाब बनाए रखा।

    केरल की टीम से विष्णु विनोद टॉप स्कोरर थे उन्होने 50 गेंदो का सामना करते हुए 37 रन बनाए और 11 नंबर के बल्लेबाज के साथ टीम के लिए 25 रन जोड़े। जिसकी बदौलत टीम 100 रन के आकड़े को पार करने में कामयाब रही।

    105 रन के जबाव में बल्लेबाजी करने आए विदर्भ के बल्लेबाजो ने अच्छी शुरूआत की जिसमें कप्तान फेज फेजल ने 75 और संजय ने 19 रन बनाए। संजय के आउट होने के बाद, अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर ने फैजल के साथ बल्लेबाजी करनी शुरू की और टीम के लिए 80 रनो की साझेदारी की।

    इसी के साथ स्टाइलिश जाफर ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरी बार 1000 रन पूरे किए।

    कर्नाटक बनाम सौराष्ट्र, दूसरा सेमीफाइनल मैच

    बेंगलुरु के चेन्नईस्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम से पहले दिन तीन शानदार अर्धशतक लगे। जबकि उनका टॉप और लोवर ऑर्डर पूरी तरह से नाकाम रहा। कर्नाटक की टीम ने सेमीफाइनल मैच के पहले दिन 9 विकेट के नुकसान में 264 रन बनाए।

    कर्नाटक की टीम से कप्तान मनीष पांडे ने 62, श्रेयस गोपाल ने 87 और श्रीनिवास ने 83 रन की पारी खेली थी। जिसकी बदौलत टीम पहले दिन 264 रन बना पायी। सौराष्ट्र की टीम से सबसे सफल गेंदबाज जयदेव उनादकट रहे, अपने 21 ओवर के स्पेल में उन्होने 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *