Mon. Dec 23rd, 2024
    रणजी ट्राफी

    रणजी ट्रॉफी के पांचवे दौर का शुरुआती दिन गेंदबाजो से संबंधित था क्योकि 17 में से 8 मैचों में टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, औऱ अपनी टीम के लिए कुछ खास नही कर पाये। इनमें नागालैंड, हैदराबाद, छत्तीसगढ़, सर्विस, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, असम और अरुणाचल प्रदेश  की टीम शामिल है, जो पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए फायदेमंद साबित नही हो सके, जबकि बाद मे बल्लेबाजी करने आयी टीमो ने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।

    जाने रणजी ट्रॉफी मैच के पांचवे दौर के पहले दिन के आकड़े-

    आवेश खान ने कि अपने करियर की बेस्ट गेंदबाजी

    मध्य-प्रदेश के तरफ से रणजी खेलने वाले आवेश खान ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच की पहली इनिंग में अपने नाम सात विकेट किए और हैदराबाद की टीम को पहली इनिंग मे 124 रन पर समेट दिया, मध्य-प्रदेश की टीम ने विपक्षी टीम को आउट करने के लिए केवल 35.3 ओवर कराए, वही उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मध्य-प्रदेश की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक विकेट के नुकसान में 168 रन बनाए, जिसमें अजय रोहेरा 81 पर बल्लेबाजी कर रहे है तो वही उनके साथी रजत पाटीदार 51 पर नाबाद है।

    प्रियांक पंचाल ने फिर अपने खेल से किया सबको प्रभावित

    गुजरात के कप्तान और अोपनर बल्लेबाज प्रियांक पंचाल इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करते आए है। मुंबई और सौराष्ट्र के खिलाफ अच्छी पारी खेलने के बाद, उन्होने कल पहली इनिंग में रेलवे के खिलाफ भी 69 रनो की पारी खेली, एक वक्त उनकी टीम का स्कोर 27 रन पर 3 विकेट था, वही गुजरात की तरफ से चावला ने भी 75 रन नॉटआउट बनाए और टीम का स्कोर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 293 रहा।

    पारस डोगरा ने पहले दिन बनाया दोहरा शतक 

    पुडुचेरी के बल्लेबाज पारस डोगरा ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 244 गेंदो में 253 रन बनाए, इसी के साथ पुडुचेरी की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान के रुप मे 418 रन बनाए। डोगरा की इनिंग मे 30 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनकी टीम से वी मरिमुथु ने 78 और कप्तान डी रोहित ने 59 रन बनाए। पहले दिन के मिजोरम की तरफ से सबसे महेंगे गेंदबाज ली योंग लेपचा बने उन्होने पहले दिन 1 विकेट लेकर 108 रन खाए।

    रणजी ट्रॉफी स्कोरकार्ड

    नागालैंड 126 बनाम मणिपुर 173/3
    हरियाणा 258/7 बनाम त्रिपुरा

    हैदराबाद 124 बनाम मध्य प्रदेश 168/1
    छत्तीसगढ़ 12 9 बनाम बड़ौदा 165/7

    गुजरात 340/8 बनाम रेलवे
    महाराष्ट्र 2 9 8/3 बनाम मुंबई

    कर्नाटक बनाम सौराष्ट्र 288/9
    आंध्र प्रदेश 266/7 बनाम दिल्ली

    हिमाचल प्रदेश 244/5 बनाम पंजाब
    तमिलनाडु 24 9/6 बनाम केरल

    सर्विस184 बनाम गोवा 27/1
    जम्मू-कश्मीर 290 बनाम उत्तर प्रदेश 31/3

    झारखंड 172 बनाम ओडिशा 27/3
    असम 108 बनाम टीम राजस्थान 151/2

    अरुणाचल प्रदेश 84 बनाम बिहार 250/1
    पुडुचेरी 418/4 बनाम सिक्किम
    मेघालय 294/5 बनाम उत्तराखंड

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *