Mon. Dec 23rd, 2024
    dhawal kulkarni

    हाल ही में रणजी ट्राफी मुकाबले में मुंबई की टीम को गुजरात से नौ विकेट की हार का सामना करना पड़ा, और इसके बाद मुंबई की टीम के लिए एक और परेशानी खड़ी हो गयी हैं, मुंबई की टीम के कप्तान धवल कुलकर्णीं को एंकल इंजरी के कारण महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर रहना पड़ेगा, जो कि 6 दिसंबर को पुणे में खेला जाएगा।

    धवल कुलकर्णी की इंजरी का मतलब हैं कि मुंबई की टीम की तरफ से अगले मैच में मिडल-अार्डर बल्लेबाज सिद्देश लाड कप्तानी करेंगे, और मुंबई की टीम के लिए इस मैच में जीतना बहुत जरुरी हैं अगर वह इस मैच को जीतने में नाकाम होते है, तो वह नॉकआउट स्टेज के लिए भी क्वालिफाई नही कर पाएंंगे। मुंबई की टीम इस वक्त ग्रुप-ए में छठे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होनें तीन मैच खेलकर बस 4 प्वाइंट कमाए हैं।

    लाड जिनको पहली बार टीम का कप्तान बनाया गया हैं उनके लिए इस मैच में कप्तानी करना और टीम को जीत दिलाने को लेकर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी।26 साल के लाड ने टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों में बचाया हैं, इससे पहले गुजरात के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच की पहली इनिंग में 62 और दूसरी इनिंग में 13 रन बनाए थे। उन्होनें अपने 44 फर्स्ट-क्लास मैचो में 43.39 की औसत से 3211 जिसमें 6 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।

    सिद्देश लाड ने कप्तान बनने के बाद कहा कि” यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात हैं कि मुझे मुंबई की तरफ से कप्तानी करने का मौका मिल रहा हैं, मुंबई की तरफ से इससे पहले कई बड़े खिलाड़ियों ने भी कप्तानी की हैं, तो इसलिए यह मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात हैं, मैं इस मैच के लिए तैयार हूं और हम जीत के साथ इस टूर्नामेंट में वापसी करेंगे। कई बड़े खिलाड़ियो कि अनुपस्थिति में यह मेरे लिए चुनौती हैं कि मुझे जूनियर और प्रतिभाशाली खिलाड़ियो के लिए कप्तानी करनी हैं।”

    टीम के सलेक्टर्स ने टीम में कुछ बदलाव भी किए हैं उन्होनें टीम के ओपनर अखिल को टीम से बहार किया हैं, क्योकि वह पिछले तीन मैचो में केवल 101 रन ही बनाए हैं। उनकी जगह भुपेन को टीम में जगह दी गयी हैं जिन्होने हाल ही में मुंबई अंडर-23 में टीम के लिए 2 शतक लगाए हैं।

    कुलकर्णीं की जगह टीम में ऑलराउंडर शिवम मल्होत्रा को जगह दी गई हैं, वही तेज गेंदबाज मिनाद मांजरेकर को तुषार देशपांडे की जगह टीम में जगह दी गयी हैं। मुंबई की टीम महाराष्ट्र अगले मैच के लिए-

    सिद्धेश लाड (कप्तान), आदित्य तारे, सूर्य कुमार यादव, जय बिस्टा, शिवम दुबे, शिवम मल्होत्रा, एकनाथ केरकर, अरमान जाफर, करश कोठारी, आकाश पार्कर, शुभम रंजाने, ध्रुमल मटका, रॉयस्टन डायस, मिनाद मांजरेकर।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *