Mon. Dec 23rd, 2024
    मनोज तिवारी रणजी ट्राफी

    बंगाल और मध्यप्रदेश के रणजी ट्राफी मुकाबले में बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने खेल के दूसरे दिन 201 की नाबाद पारी खेलते हुए, अपने करियर की पांचवी डबल सेंचुरी बना डाली और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिती में लाकर खड़ा कर दिया।

    मीडिया को दिये अपने एक बयान में बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने बोला की अगर वह यह पारी नहीं खेलते तो वह टीम से ड्राप भी किये जा सकते थे और उनकी कप्तानी भी शक के घेरे में थी इसलिए वह अपनी इस इनिंग से बहुत खुश हैं।

    बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने अपने इंटरनैशनल करियर की बात करते हुए कहा कि बार-बार की इंजरी के कारण उन्हें इंटरनैशनल क्रिकेट में जगह नहीं मिल पा रही हैं, और इंजरी के कारण कई घरेलू मैचों में हिस्सा नहीं ले पा रहें हैं।

    मनोज तिवारी ने अपने रणजी ट्रोफी करियर के पांचवे डबल शतक के बाद, अपने शतक को बहुत स्पेशल बताया क्योंकि उनकी मां ने यह पूरा मैच डायरेक्टर बॉक्स से देखा और उन्होनें यह मैच उस बैट से खेला जिसमें उनके बेटे युवान का नाम लिखा हुआ था।

    मनोज तिवारी ने अपने 201 रनों की पारी में तब तेज खेलना शुरु किया जब वह 166 के स्कोर पर थे और उनका साथ निभा रहे अशोक डिंडा 9वें विकट के रुप में आउट हुए। उन्होनें अपने आखिरी 35 रन केवल 29 बॉल पर बनाए जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल हैं, इशान पोरेल ने आखिरी विकेट के लिए उनका बखूबी साथ निभाया और उन्होंने सिर्फ पांच गेंद का सामना किया।

    बंगाल की टीम ने अपनी पहली इनिंग में 9 विकेट खोकर 510 रन बनाए और कप्तान मनोज तिवारी के 201 रन की नाबाद पारी के बाद टीम घोषित की।

    मध्यप्रदेश की तरफ से शुभम शर्मा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मध्यप्रदेश ने बिना विकेट खोए 15 रन बनाए हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *