मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे चल रहे मुंबई और गुजरात के बीच रणजी ट्राफी मैच में गुजरात की तरफ से कप्तान प्रियांक पंचाल ने अपने शतक से मुंबई को 9 विकेट से मात दी।
प्रियांक पंचाल गुजरात की तरफ से दूसरी इनिंग में 109 गेंद में 112 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई ने गुजरात की टीम के सामने 204 रनो का लक्ष्य रखा था, जिसको गुजरात ने एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
28 साल के प्रियांक पंचाल और कथन पटेल ने 85 गेंद में 55 रन बनाए थे, और पहली विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की। पंचाल ने अपनी मैच विजेता पारी में 11 चौके औऱ 3 छक्के लगाए थे। कथन पटेल के आउट होने के बाद भार्गव मेरई ने 57 गेंद में 34 रनों की नाबाद पारी खेली।
इस जीत के साथ गुजरात की टीम मुंबई को फर्स्ट- क्लास क्रिकेट में चार बार हराने वाली टीम बन गई हैं। इसके बाद महाराष्ट्र, तमिलनाडू और कर्नाटका की टीम ने मुंबई को 3-3 बार हराया हैं।
मुंबई ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 157 रन पर 7 विकेट खो दिए थे, और चौथे दिन का खेल शुरु होने पर वह केवल 30 रन और बना सकी और दूसरी इनिंग में 187 रनो पर ऑलआउट हो गयी।
मुंबई की तरफ से दूसरी इनिंग में सबसे ज्यादा रन अदित्य तरे (59) औऱ शिवम दुवे (55) बनाए थे, लेकिन वह अपनी टीम को जीताने में सक्षम नही हो पाये।
दूसरी इनिंग में गुजरात की तरफ से चिंतन गाजा ने 25 ओवर में 57 रन देकर 4 विकेट चटकाए, तो वही रुश कलारिया ने भी 22 ओवर में 59 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
इस शानदार जीत के साथ, गुजरात की टीम ने ग्रुप-ए औऱ ग्रुप-बी में चार मैचों दो जीत हासिल करके 16 अंको के साथ टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ली हैं। वही मुंबई की टीम अंक तालिका में काफी नीचे हैं और अभी तक खेले गए तीन मैचो में एक भी जीत हासिल नही की हैं।
उसी के साथ रायपुर में खेले जा रहें विदर्भ औऱ छत्तीसगढ़ के बीच मैच में विदर्भ की टीम ने 10 विकेट से मैच जीत लिया हैं।
वही मैसूर मेंं खेले जा रहे महाराष्ट्र और कर्नाटका के बीच मैच में देवदत्त पड्डीकल के 77 और देगा निश्चल के 61 रन की बदौलत कर्नाटका ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली हैं।
सौराष्ट्र ओर बरोदा के बीच राजकोट में खेले गए मैच को ड्रा खेला गया। जिसमें सौराष्ट्र की टीम ने पहली इनिंग में 521 रन बनाए तो वही, जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी बरोदा की टीम ने 533 रन बनाए। बरोदा की तरफ से इस मैच में केदार देवधर ने 224 रनों की पारी खेली।