Thu. Jan 23rd, 2025
    PTI12_5_2018_000001B

    दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से एक अन्य रक्षा सौदा मामले में बतौर गवाह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को दो दिन पूछताछ की अनुमति दी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद कुमार ने एजेंसी को तिहाड़ जेल में कार्यालय समय के दौरान पांच व छह दिसंबर को पूछताछ करने की अनुमति दी।

    जांच एजेंसी 197 टोही और निगरानी (आर एंड एस) हेलीकॉप्टरों की प्रस्तावित खरीद की ट्रायल टीम के प्रभारी अधिकारी ब्रिगेडियर वी.एस. सैनी के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक कथित मामले की जांच कर रही है।

    एजेंसी भारतीय सशस्त्र बल और वायु सेना के लिए 2008 के हेलीकॉप्टर सौदे से संबंधित घोटाले की जांच कर रही है। जांच एजेंसी ने अदालत से एक गवाह के रूप में मिशेल से पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *