निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को रक्षामंत्री का पद संभाला है। पदभार सँभालते ही उनका आधिकारिक ट्विटर बना है। जिसमे कुछ ही देर में 2500 लोग जुड़ चुके है। उनके फॉलोवर्स कि संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले दिनों हुए नए कैबिनेट विस्तार में उन्हें रक्षामंत्री का पद मिला।
रक्षामंत्री बनते ही लिया पहला फैसला
पदभार सँभालते ही निर्मला सीतारमण ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने रक्षामंत्री एक्स सर्विसमैन कोष से वित्तीय सहायता कि मंज़ूरी दी है
रक्षामंत्री ने अनुदान जारी किया
उन्होंने 8685 पूर्व सैनिको और विधवाओं और आर्थिक सैनिकों के लिए आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे फण्ड से 13 करोड़ रूपये से अधिक अनुदान जारी किया।
Grant of more than Rs 13 cr will be released for 8685 ex-servicemen, widows and dependants out of the Armed Forces Flag Day Fund (2/2) pic.twitter.com/DdjrLddkxE
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 7, 2017
रक्षामंत्री का कार्यभार सँभालने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत रक्षा सामग्री का एक बड़ा खरीददार है, हालंकि कई उत्पाद भारत में भी बनाये जा रहे है। भारत में जो रक्षा उत्पादक काम कर रहे है उनके लिए दुनिया में बाजार पर भी नज़र रहेगी। इसके साथ ही सुरक्षाबलों का कल्याण, तैयारियां और उनके परिवारों का कल्याण भी हमारी प्राथमिकता होगी।