Thu. Jan 23rd, 2025
    शौचालय

    देश में रक्षाबंधन का त्योंहार हर्षो-उल्लास से मनाया जा रहा है। इसी बीच एक अनोखी घटना सामने आयी है। उत्तर प्रदेश के शहर अमेठी में भाईओं ने अपनी बहनों को रक्षाबंधन पर शौचालय भेंट करने का फैसला किया है। इस योजना में 800 से ज्यादा युवक जुड़ चुके हैं।

    रक्षाबंधन के इस मौके पर देशभर में बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध रही है। इसके बदले में भाई अपनी बहनों को कोई न कोई भेंट देत्ते हैं। लेकिन अमेठी में इस बार कुछ नया ही देखने को मिला है। शहर में भाई अपनी बहनों को भेंट में शौचालय देने की पहल कर रहे हैं। दरअसल शहर के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अपूर्वा दुबे ने इसकी शुरुआत की है। शहर में ‘अनोखी अमेठी का अनोखा भाई’ नाम की एक प्रतियोगिता शुरू की गयी है जिसमे जितने वाले को 50000 रूपए का इनाम दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अब तक करीबन 900 नवयुवकों ने हिस्सा लिया है।

    अपूर्वा दुबे ने बताया कि ‘स्वच्छ भारत मिशन के तहत रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों द्वारा अपनी बहन को शौचालय उपहार में देने के लिए “अनोखी अमेठी का अनोखा भाई” नाम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस तरह की प्रतियोगिता कराने वाला अमेठी उत्तर प्रदेश का पहला जिला होगा।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।