नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)| प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने मंगलवार को शीर्ष अदालत की आंतरिक जांच समिति से प्रधान न्यायाधीश को सभी आरोपों से बरी करने वाली रपट की एक प्रति की मांग की है।
शिकायतकर्ता ने कहा, “मेरे पास यह जानने का अधिकार है कि कैसे और किस आधार पर आपकी समिति ने मेरी शिकायत में कोई ठोस आधार नहीं पाया।”
इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने कहा कि वह समिति के नतीजे को जानकर ‘स्तब्ध’ है।
उन्होंने कहा, “मेरे विस्तृत हलफनामे, पर्याप्त पुष्टिकारक प्रमाण और यौन उत्पीड़न और लगातार अत्याचार किए जाने के अनुभव से संबंधित स्पष्ट बयान के बावजूद समिति ने मेरी शिकायत और हलफनामे में कोई ठोस आधार नहीं पाया।”