Fri. Dec 27th, 2024

    सूचना प्रसारण मंत्रालय ने पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान की घोषणा कर दी है। पहली बार योग दिवस मीडिया सम्मान से 30 मीडिया संस्थानों को नवाजा गया है। हालांकि, इस कैटेगरी के लिए 132 मीडिया संस्थानों ने अपनी अपनी प्रविष्टि भेजी थी, लेकिन मंत्रालय द्वारा गठित एक ज्यूरी ने 30 मीडिया हाउस को इस अवार्ड के लिए चुना।

    प्रेस काउंसिल के चेयरमैन और ज्यूरी सदस्य सी.के. प्रसाद ने यहां आयोजित एक समारोह में कहा कि रेडियो वर्ग में 11 संस्थाओं को, टीवी में आठ और प्रिंट मीडिया वर्ग में 11 संस्थाओं को पुरस्कार के लिए चुना गया है।

    गौरतलब है कि 2019 में ही जून माह में इस बात का एलान किया गया था कि जो भी मीडिया संस्थान योग के प्रचार-प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे उनको मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

    इस मौके पर केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “यह अनोखा सम्मान है। जिन लोगों ने जन जागृति में काम किया और समाज के व्यापक हित में मिशन मोड में काम किया है, उनको सम्मान दिया गया है। विश्व भर में योगा को सम्मान प्रधानमंत्री मोदी जी की वजह से मिला।”

    उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री हमेशा नए-नए विचार लेकर आते हैं। उनके विचार की वजह से आज योग सभी देशों में किया जाता है। जब मोदी जी 2011 मे गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को पत्र लिखकर मकर रेखा के आस पास के देशों के बीच इंटरनेशनल सोलर अलायन्स की बात कही थी। आज यह संगठन बेहतरीन काम कर रहा है।”

    इस मौके पर मौजूद आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने कहा कि “21 जून को हर साल योग दिवस मनाया जाता है। योग जीवन जीने की पद्धति है। यह आंतरिक शांति और सम्मान दिलाता है। योग दिवस भारत के लिए गर्व का विषय है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *