ओलंपिक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त जल्द ही राजनीति से जुड़ते नजर आएंगे। एनआई से बात करते हुए इस पहलवान ने कहा, ” अभी यह निश्चित रूप से पक्का नही हुआ है और इसके ऊपर अभी चर्चा चल रही है।
हालांकि, दत्त ने अभी इस बात का खुलासा नही किया है कि वह किस पार्टी से खड़े होंगे।
पदम श्री से पुरुस्कृत, दत्त ने 2012 लंदन ओलंपिक में अपने नाम कांस्य पदक किया था और उनके नाम राष्ट्रमंडल खेलो का खिताब भी है।
उनके पूरे करियर की बात करे, तो उनके पास कुल मिलाकर दो एशियन गेंम्स गोल्ड, दो राष्ट्रमंडल खेल खिताब, दो एशियन चैंपिंयनशिप खिताब और दो राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप खिताब है।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, योगेश्वर सोनीपत की सीट से बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दत्त नें हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी।