Fri. Dec 20th, 2024
    मायावती योगी

    बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष कुमारी मायावती ने भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बसों और इमारतों की रंग बदल कर राजधर्म मानने वाली सरकार का जनहित में कोई सरोकार नहीं रह गया है। मायावती ने कहा कि बसों और इमारतों को रंगवा कर सरकार अपना समय और साधन दोनों का नुकसान कर रही है। इसमें जनता को कोई लाभ नहीं होगा सरकार रंग की राजनीती छोड़ जनकल्याण पर ध्यान दे।

    मायावती ने योगी सरकार की जमकर आलोचना की उन्होंने कहा कि अस्पतालो में हर रोज लोग मर रहे है। रायबरेली के बिजली घर में हुआ बिस्फोट और उसमे हुई जानमाल की नुकसान के लिए उत्तरप्रदेश सरकार की लापरवाही है।

    उन्होंने केंद्र की सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की जनविरोधी नीतियों और कार्यप्रणाली से इंसानो की जान की कीमत जानवरो से भी सस्ती हो गई है जो चिंता का कारण बनता जा रहा है। बसपा प्रमुख ने कहा कि योगी सरकार केवल लापरवाही बरत रही है। प्रतिदिन अस्पतालो में हजारो लोग मर रहे है लाखो घर उजड़ रहे है इसकी परवाह सरकार को नहीं है।

    ऊँचाहार बिजली संयन्त्र के बायलर विस्फोट में मारे गये करीब 32 लोगों व घायल हुए सैकड़ो परिवार के प्रति सुश्री मायावती ने दुःख वयक्त करते हुए कहा कि केंद्र और योगी सरकार ने लोगो का विश्वास तोड़ा है। सरकार की लापरवाही के कारण देश में दुर्घटनाएं हो रही है जिससे जानमाल के अलावा देश की आर्थिक स्थिति को भी नुकसान हो रहा है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता व मंत्री अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए विवादित और गैरजिम्मेदाराना बयान देने में थोड़ी भी कोताही नहीं बरत रहे है। जिसपर केंद्र या योगी सरकार की कोई नियंत्रण नहीं है। इतना ही नहीं अपराध नियन्त्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में भी भाजपा सरकारों की कोताही से जनता का जीवन बद-से-बदतर होता जा रहा है।