Fri. May 3rd, 2024

    योगी सरकार युवाओ के लिए रोजगार के अवसर ढूँढ़ते नजर आ रही है। उत्तरप्रदेश में कुछ महीनो पहले बनी योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मीडिया में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पिछली सरकारों ने औद्योगिक विकास विभाग को अपने सुख का संसाधन बना रखा था।

    महाना ने आगे कहा कि योगी सरकार औद्योगिक विकास को बढ़ाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है। उत्तरप्रदेश के औद्योगिक विकास प्लान को बड़े अच्छे ढंग से पूरा किया जाएगा। इन सब कार्यो से प्रदेश में उद्योग अपने सबसे बेहतरीन दौर में पहुँच जायेगा।

    आगे महाना ने कहा कि पिछले 6 महीने से यह विभाग मेरे पास है जो की एक बड़ी जिम्मेदारी है। हम ऐसी औद्योगिक नीति बनाएंगे जिससे पूरा देश हमारी उस नीति की सराहना करेगा। सरकार पूरी मेहनत और लगन से कार्य कर रही है, इसका परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा और बहुत जल्द उत्तरप्रदेश अपने उद्योग में अपने बेहतरीन दौर में पहुँच जायेगा। प्रदेश में अलग-अलग सड़को का निर्माण कराय जा रहा है, और साथ ही बड़े उद्योगों के लिए जमीनों का आवंटन किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यूपी सरकार ने लखनऊआगरा एक्सप्रेस वे पर 550 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर उद्योगों के लिए आवंटित किया है, जिसकी शुरुआत जल्द ही होगी।

     

    महाना ने आगे कहा कि निवेश को देख कर मेक इन इंडिया की तरह मेक इन यूपी के ऑफिस भी खोले जाएंगे। इसके तहत हरदोई जिले के संडीला में 375 करोड़ रूपये की पूंजी के निवेश से प्लाईवुड और विनियर की इकाई खोलने के लिए 35 एकड़ जमीन ग्रीन प्लाई लिमिटेड को दी है।

    उद्योगों की जानकारी देते हुए महाना ने कहा कि कानपूर में मेगा लेदर क्लस्टर की परियोजना की स्थपना के लिए 375.68 करोड़ रूपये का कर्ज सरकार ने वित्तीय संस्थाओ को दिया है। विश्व की नामी कम्पनी सैमसंग ने 4915 करोड़ का निवेश किया है। नोएडा में बिना किसी सुविधा शुल्क के औद्योगिक प्लाट दिए जा रहे है।