Mon. Dec 23rd, 2024
    योगी आदित्यनाथ

    यूपी में योगी सरकार ने नया आदेश दिया है जिसके अनुसार अब प्रदेश में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की फोटो लगवाना अब अनिवार्य हो गया है। यह आदेश खुद सीएम योगी ने दिए है।

    आदेश मिलते ही प्रदेश की सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दिए है। सीएम ने यह भी कहा है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि चित्र के निचे उनके जन्म और निर्वाण तिथि का विवरण हो।

    इस बारे में सीएम के ऑफिस अकाउंट से एक ट्वीट भी हुआ है। ट्वीट में लिखा गया है कि “यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान सभा, विधान परिषद, प्रदेश सरकार के सचिवालय सहित सभी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों/परिषदों के कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थाओं में डाॅ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जी का चित्र लगाने के निर्देश दिए”

    वैसे योगी ने भले यह आदेश अब दिया है लेकिन वो इस बारे में कई बार बड़े मंचो से इशारा कर चुके है। लखनऊ में योगी ने 6 दिसंबर को अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात का जिक्र किया था। योगी ने कार्यक्रम में कहा था कि प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में उनकी तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाई जानी चाहिए।

    यूपी सरकार ने दिए सरकारी स्कूलों और दफ्तरों अंबेडकर की फोटो लगाने के निर्देश

    माना जा रहा है कि इस आदेश के बहाने प्रदेश में बीजेपी सरकार पिछड़ों और दलितों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है। इस आदेश से बीजेपी प्रदेश के दलित और पिछड़े समाज को यह सन्देश देना चाहती है कि केंद्र और राज्य की सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए तत्पर है। आदेश पर अभी तक विरोधियों या विपक्ष की प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं आयी है।