Wed. Jan 22nd, 2025
    मुख्यमंत्री योगी

    उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में केबिनेट मंत्री ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। योगी सरकार मे सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए है।

    राजभर ने कहा है कि योगी सरकार उनकी पार्टी को उचित सम्मान नहीं दे रही है। योगी सरकार के केबिनेट मंत्री ने अपनी सरकार पर ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

    ओमप्रकाश राजभर की पार्टी वर्तमान यूपी सरकार के साथ गठबंधन में है। राजभर ने तो गठबंधन तोड़ने तक की धमकी दी है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बीएसपी और सपा के शासन के मुकाबले ज्यादा भ्रष्टाचार चल रहा है। हालांकि मैं इस सरकार का हिस्सा हूं, लेकिन फिर भी ये मेरी सरकार नहीं है।

    राजभर ने कहा कि मैंने इस बारे में मुख्यमंत्री से बात भी की है। राजभर ने बीजेपी पार्टी के साथ साल 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि यह यह भाजपा पर निर्भर करता है कि वह हमारे साथ गठबंधन करना चाहती है या नहीं। अगर भाजपा हमारे साथ गठबंधन नहीं बनाती है, तो हम अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। राजभर ने कासगंज हिंसा को भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

    बीजेपी प्रवक्ता ने कहा सस्ती लोकप्रियता कर रहे मंत्री

    हालांकि बीजेपी प्रवक्ता ने इन आरोपों को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाला करार दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि अगर राजभर को कोई शिकायत है तो उन्हें उचित तरीके व मंच के माध्यम से इसे कहना चाहिए।

    उत्तरप्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि योगी दित्यनाथ सरकार में केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान सिर्फ सस्ते प्रचार को हासिल दिखा रहा है। अगर सार्वजनिक तौर पर इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। वे एक जिम्मेदार मंत्री है।