Thu. Dec 19th, 2024
    योगी आदित्यनाथ राम मंदिर अयोध्या

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्यौहार के सीजन में दंगाइओं को चेतावनी दी है कि यदि किसी तरह की हिंसा होती है, तो वे प्रदेश में हर त्यौहार मनाने पर प्रतिबन्ध लगा देंगे।

    इस साल दशहरा और दुर्गा पूजा मुहर्रम के साथ साथ ही मनाये जाएंगे। ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को इसे शांति पूर्ण मनाने को कहा है। योगी ने कहा कि इस मौके पर निर्देश जारी किये जाएंगे और इन्हे नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी।

    योगी से जब पश्चिम बंगाल में दुर्गा विसर्जन पर प्रतिबन्ध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस मामले में कोई टिपण्णी नहीं करना चाहता हूँ। ऐसे मामले जिला प्रशासन को देखने चाहिए, क्योंकि उन्हें पता होता है कि किस इलाके में कैसा माहौल है? त्योहारों को मनाने का फैसला हम नहीं कर सकते हैं। अगर वहां ऐसा ही होता रहा, तो अगली बार ममता बनर्जी सत्ता में नहीं आएँगी।’

    इसके अलावा योगी ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान करीबन चार करोड़ लोग सड़कों पर उतरते हैं। इसके बावजूद इस दौरान किसी प्रकार की हिंसा की खबर नहीं आती है। ये लोग शांति से खाना खरीदते हैं, किसी का चुराते नहीं हैं। ऐसे में जो त्यौहार शांति से मनाये जाते हैं, उनपर किसी प्रकार का प्रतिबन्ध नहीं लगना चाहिए। लेकिन जिन त्योहारों में दंगे किये जाते हैं, उनपर कड़े कदम उठाने चाहियें।

    योगी ने इसके बाद प्रदेश में बच्चों की मौत पर कहा कि ‘अख़बार में छापा जा रहा है कि हमें बच्चों की फ़िक्र नहीं है। मैं जानता हूँ कि बच्चों की मौत दुखदायी है, लेकिन लोगों को यह भी देखना चाहिए कि हमने करीबन 92 लाख बच्चों को टीकाकरण करवाया है। इसके अलावा इस साल अगस्त में जो 385 मौते हुई हैं, वे पिछले साल की तुलना में आधी हैं।’

    इसके बाद योगी ने कहा कि ‘प्रदेश में साफ़ सफाई की जरूरत है। हमने कुछ दिन पहले साबुन बाटीं, तो लोगों ने कहा कि हम दलितों का अपमान कर रहे हैं।’

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।