Sun. Jan 19th, 2025
    योगी का फरमानयोगी का फरमान

    उत्तरप्रदेश सरकार ने मदरसों के लिए एक फरमान जारी किया है, जिसके मुताबिक मदरसों का नाम हिंदी मे लिखना होगा। इसके अलावा मदरसों के खुलने और बंद होने तक का वक़्त और सभी तरह की सूचनाएं लिखनी होंगी।

    सरकार के मंत्री बलदेव सिंह ओळख ने बताया कि ये आदेश इसलिए दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोग उस मदरसे का नाम जान सके। इसके साथ साथ लोग ये भी जान सके यहाँ किस-किस तरह की पढाई होती है। मदरसों के खुलने और बंद होने के वक़्त का भी पता चल सके।

    इस फैसले को मदरसा संचालको ने सकारत्मक नहीं बताया है। उनका कहना है कि यह फैसला अल्पसंख्यकों को दबाने और उनपर जबरदस्ती आरोप थोपने जैसा है।

    इससे पहले भी योगी सरकार ऐसे आदेश दे चुकी है। योगी सरकार ने आदेश दिया था कि 15 अगस्त को राष्ट्रगीत गाये और सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाए। और इनसब की वीडियोग्राफी की जाए। इस आदेश का मदरसा संचालको ने विरोध किया था।

    इस आदेश को देखकर यही लगता है कि इससे योगी सरकार एक और विवाद को जन्म देना चाहती है।

    इस आदेश को देवरिया मे लागु कर दिया है। जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी ने सभी मदरसों को आदेश दिया है कि मदरसों का नाम उर्दू के साथ-साथ हिंदी मे भी लिखा जाए। ताकि उर्दू ना जान सकने वाले भी इसे समझ सके।