उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में हो रहे बवाल को विपक्षी दलों द्वारा किया कारनामा बताया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग भी इसमें शामिल हैं उनकी पूरी जानकारी सरकार के पास है। योगी के मुताबिक सभी आरोपियों के चेहरे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गए हैं। इनके खिलाफ कार्यवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
योगी के मुताबिक इस घटना की सूचना पहले ही बीएचयू के प्रशासन को दे दी गयी थी लेकिन इसके बावजूद ऐसा हुआ है। इसके पीछे कारण बताते हुए योगी ने कहा कि प्रधानममंत्री मोदी के दौरे को भंग करने के इरादे से इस विवाद को खड़ा किया गया है। उनका मक़सद था कि मोदी का विकास कार्यक्रम किसी तरह भंग हो सके।
इसके बाद योगी ने पीड़िता लड़की के बारे में कहा कि लड़की के साथ न्याय होगा। उन्होने घटना की पूरी जानकारी केंद्र सरकार के पास भेज दी है और बहुत जल्द इसपर कार्यवाई शुरू की जायेगी। योगी ने आगे कहा कि चूंकि यह विवाद यूनिवर्सिटी कैम्पस के भीतर हुआ है, सरकार इसमें कुछ ज्यादा नहीं कर सकती है। हालाँकि उनके मुताबिक सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेगी।
बीएचयू में उठा विवाद अब देश की राजनीति में जमकर बोल रहा है। राहुल गाँधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने जमकर मोदी सरकार को इसका निशाना बनाया है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने इस घटना की जानकारी लेने के लिए योगी आदित्यनाथ से बात की थी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने योगी को इसपर जल्द कोई कार्यवाई करने को कहा था।