Wed. Jan 22nd, 2025
    गुजरात विधानसभा चुनावयोगी की आड़ में क्षेत्रवाद व हिंदुत्व कार्ड

    नीति आयोग ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के विकास दर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है।

    आयोग के वाईस-चेयरमैन राजीव कुमार ने योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा, ‘यूपी चल पड़ा है।’

    जाहिर है हाल ही में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने 6 महीने के कार्यकाल के दौरान हुए विकास की रिपोर्ट बनायी थी। अब नीति आयोग ने इस रिपोर्ट की जांच करते हुए सरकार की उपलब्धियों को बताया है।

    इस दौरान नीति आयोग ने योगी सरकार को शिक्षा, पोषकता और स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर तेजी से विकास होने पर बधाई दी। साथ ही नीति आयोग ने व्यापार के छेत्र में सरकार को और प्रयास करने को कहा है। आपको बता दें कि व्यापार करने की सहजता में उत्तर प्रदेश 2015 में देश में 10 वें स्थान पर था, लेकिन अब लुढकर 14 वे स्थान पर पहुँच गया है।

    इस सन्दर्भ में पिछले महीने योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि उनकी सरकार व्यापार के छेत्र में उत्तर प्रदेश को आगे लाने के लिए कड़े प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा था कि उनकी कोशिश यह है कि प्रदेश से किसी नौजवान को रोजगार के लिए अन्य राज्यों में पलायन ना करना पड़े।

    प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए भी योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में योगी आदित्यनाथ के मॉरिशस दौरे का यही मकसद था। वहां जाकर योगी ने वहां रह रहे भारतीय और अन्य लोगों से उत्तर प्रदेश में निवेश करने को कहा था।

    अब यदि प्रदेश में स्वास्थ्य की बात करें तो यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य के छेत्र में उत्तर प्रदेश में विकास देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘हमने नीति आयोग को यह भरोसा दिलाया है कि अगली बार यूपी के प्रदर्शन में जरूर विकास देखने को मिलेगा। सत्ता में आने के बाद से राज्य सरकार ने 371 बदलाव किये हैं, जो आने वाले समय में दिखाई देंगे।’

    जाहिर है सितम्बर के महीने में गोरखपुर में करीबन 70 बच्चों की अस्पताल में मौत हो गयी थी। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने यह एलान किया था कि आने वाले समय में प्रदेश में कई जांच केंद्र खोले जाएंगे जहाँ मुफ्त रूप से बिमारियों की जांच की जायेगी। इसके अलावा उन्होंने एक विशेष हॉस्पिटल खोलने की बात कही थी जिसमे जानलेवा बिमारियों के इलाज और रोकथाम से सम्बंधित जांच की जायेगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।