Thu. Jan 23rd, 2025
    yogi-adityanath_

    लखनऊ, 7 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में ‘अयोध्या शोध संस्थान’ में कोदंड राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वह दिगंबर अखाड़ा में अल्पाहार करेंगे।

    मुख्यमंत्री योगी राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास के 81वें जन्मोत्सव समारोह का उद्घाटन करेंगे। यह समारोह 14 जून तक चलेगा और 15 जून को एक धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राम मंदिर को लेकर रणनीति तय की जाएगी।

    मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, योगी ‘कैरेबियन देशों की रामलीला यात्रा’, ‘अयोध्या की पुरातात्विक रिपोर्ट’, ‘थारुओं की कला एवं संस्कृति’ तथा ‘अवध की लोक चित्रकला’ पुस्तक का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वह मूर्तिकारों, चित्रकारों एवं साहित्यकारों का सम्मान करेंगे। इराक एवं होंडुरास के राजदूत द्वारा प्रेषित ‘राम की विश्व यात्रा’ सम्बन्धी अभिलेखों के फोल्डर इस अवसर पर उन्हें भेंट किए जाएंगे।

    भ्रमण के अवसर पर मुख्यमंत्री अयोध्या के विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे। वह राम की पैड़ी, वहां निर्माणाधीन भजन स्थल, अयोध्या बस स्टेशन के निर्माण कार्य तथा गुप्तार घाट के सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करेंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *