Sat. Nov 23rd, 2024
    Yoganand Shastri

    कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली की लोकसभा सीटों के लिए छह उम्मीदवारों की घोषणा की, लेकिन दक्षिणी दिल्ली के उम्मीदवार को लेकर संशय अब भी बरकरार है। पार्टी सूत्रों ने यह बात कही।

    पार्टी दक्षिणी दिल्ली सीट से पार्टी के पूर्व नेता सज्जन कुमार के भाई रमेश कुमार के नाम पर विचार कर रही है, लेकिन सिख संगठनों के विरोध के मद्देनजर दिल्ली के पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री को उम्मीदवार बनाने का निर्णय ले सकती है।

    रमेश कुमार को टिकट दिए जाने की चर्चा को लेकर सिख संगठनों ने कांग्रेस कमेटी के दफ्तर के बाहर रविवार को प्रदर्शन किया था।

    सज्जन कुमार को वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगे में संलिप्तता के कारण उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। पिछले साल दिसंबर में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

    ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के अनुसार, पार्टी ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित, नई दिल्ली से अजय माकन, चांदनी चौक से जे.पी. अग्रवाल, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली और उत्तरी दिल्ली से राजेश लिलोथिया को प्रत्याशी घोषित किया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *