बुधवार को बी.एस.यदुरप्पा ने हवाई स्ट्राइक को लेकर भाजपा व मोदी की तारीफ की थी। जिसके बाद उनके बयान पर काफी हंगामा होने लगा। विपक्ष ने भी एक के बाद एक तंज कसने शुरु कर दिए। नौबत यह हो गई कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री को अपनी सफाई ट्वीटर के जरिए देनी पड़ी।
विवादित बयान पर गुरुवार को यदुरप्पा ने सफाई देते हुए कहा कि,”चित्रादुर्गा में दिए गए उनके भाषण का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। उनके कहने का संदर्भ वह नहीं था, जिस तरह से उसे पेश किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि,”मेरे कहने का मतलब बस इतना था कि परिस्थितियां भाजपा के अनूकुल हैं। 2019 में भाजपा फिर सत्ता में आएगी और यह बात तो मैं पिछले एक महीने से कह रहा हूं कि बीजेपी को 22 सीटें मिलेंगी। इसे तोड़-मरोड़कर नहीं समझा या दिखाया जाना चाहिए।”
पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने पर वायुसेना की कार्रवाई का लोकसभा चुनाव में लाभ होने संबंधी बी.एस. यदुरप्पा के कथित बयान पर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा था और सवाल किया कि यह जवानों के पराक्रम का ‘राजनीतिकरण करने का प्रयास है या नहीं।
वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा के वरिष्ठ नेता यदुरप्पा के बयान का हवाला देते हुए ट्वीट भी किया था कि,”प्रिय मोदी जी/जेटली जी, राजनीतिकरण को लेकर अब और कुछ कहने को रह गया है? यदुरप्पा के बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी भाजपा से सवाल किया,”क्या यह देशप्रेम है या मूर्खतापूर्ण राजनीति है?”