Wed. Jul 3rd, 2024
    यूसी ब्राउज़र

    नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)| दुनिया के सबसे बड़े थर्ड पार्टी मोबाइल ब्राउजर-यूसी ब्राउजर ने गुरुवार से शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के व्यापक कवरेज के लिए दिग्गज इरफान पठान, माइकल क्लार्क और केविन पीटरसन के साथ करार किया है।

    ये तीनों पूर्व क्रिकेटर रोचक अंदाज में संवादात्मक गतिविधियां संचालित करेंगे और इस पूरी लीग के दौरान मैच के अनुमानों को साझा करेंगे।

    अलीबाबा डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप की कंपनी यूसी ब्राउजर के इस करार के बाद क्रिकेट प्रशंसक अब यूसी ब्राउजर पर शॉर्ट वीडियोज, जीआईएफ और मेमेस सहित विश्वस्तरीय क्रिकेट कंटेंट का आनंद उठा सकते हैं।

    क्रिकेट प्रशंसकों को लाभान्वित करने की दिशा में और एक कदम बढ़ाते हुए यूसी ब्राउजर फिर से अपने यूजर्स को एक करोड़ रुपये मूल्य के उपहार जीतने का मौका दे रही है, जिसमें वे एक उत्साहजनक क्विज और इस ब्राउजर पर प्ले एंड विन गेम में हिस्सा लेकर यह उपहार जीत सकेंगे।

    यूजर्स हर मैच के लिए सही जवाब का भी अनुमान लगा सकते हैं और यूक्वायन जीत सकते हैं जिसे पेटीएम कैश से बदला जा सकता है।

    क्रिकेट कंटेंट एंग्रिगेशन के लिए यूसी ब्राउजर का इन ऐप चैनल यूसी क्रिकेट आठ भाषाओं में लाइव बॉल टु बॉल मैच कमेंटरी प्रस्तुत करने को तैयार है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *