Sun. Dec 22nd, 2024
    यूट्यूब हिस्ट्री को डिलीट कैसे करें?how to delete youtube history in hindi

    विषय-सूचि

    यूट्यूब क्या है? (what is youtube)

    यूट्यूब भारत में सबसे प्रसिद्द वेबसाइट में से एक है। यूट्यूब गूगल के बाद सबसे बड़ा सर्च इंजन भी है जिससे रोज़ करोड़ों लोग अपने चहिते वीडियोस का लुफ्त उठाते हैं।

    ये इतना लोकप्रिय है की सारे ट्रेलर्स, गाने इत्यादि सबसे पहले यहीं अपलोड किये जाते हैं।

    आंकड़ों के अनुसार हर मिनट यूट्यूब पर 72 घंटे की चीज़ें डाली जाती है। ये आपको पुरे विश्व के साथ तो जोड़ता है ही साथ ही ये आपको अलग अलग संस्कृति और लोगों से परिचित कराता है।

    यूट्यूब हिस्ट्री (youtube history)

    आप अक्सर सोचते होंगे की आपके सर्च बार में लिखने से पहले ही यूट्यूब कैसे आपको रिजल्ट्स दिखाने लगता है। दरअसल गूगल की सभी सर्विसेज की तरह यूट्यूब भी आपकी हिस्ट्री और एक्टिविटी को ट्रैक करता है।

    अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों किया जाता है। तो आपको बता दें की यह आपको आपके मनचाहे परिणाम देने के लिए ऐसा करता है।

    इसको सरल भाषा में समझाएं तो, आप जो भी सर्च करते हैं या जो भी यूट्यूब पर देखते हैं उसका इस्तेमाल कर के यूट्यूब आपकी एक पर्सनालिटी तैयार करता है।

    अब जैसे जैसे आप सर्च करेंगे आपको उसी तरह के और वीडियोस देखने को मिलेंगे। इसी तरह से ये आपको आपकी हिस्ट्री के द्वारा आपको पहचानता है।

    उदाहरण के लिए मान लीजिये आप यूट्यूब पर भक्ति संगीत ज्यादा सुनते हैं तो यूट्यूब आपको आपके होमपेज पर नए आये या हिट भक्ति संगीत आपको दिखायेगा। आप सर्च करेंगे तो रिजल्ट्स भी कुछ ऐसे ही दिखेंगे।

    यूट्यूब में तो तरह की हिस्ट्री होती है:

    वॉच हिस्ट्री (watch history):

    वॉच हिस्ट्री वो हिस्ट्री होती है जो वीडियोस आप देखते हैं। आपकी देखी गयी वीडियोस की हिस्ट्री को वाच हिस्ट्री कहते हैं।

    सर्च हिस्ट्री (search history):

    सर्च हिस्ट्री वो हिस्ट्री होती है जो आप सर्च करते हैं। आपके सर्च किये गए कीवर्ड हिस्ट्री को सर्च हिस्ट्री कहते हैं।

    यूट्यूब हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? (how to delete youtube history in hindi)

    • यूट्यूब पर सबसे पहले लॉगिन कर लीजिये।

    • अब आप यूट्यूब के होमपेज के बायीं और देखिये वहां हिस्ट्री का एक बटन होगा, उस पर क्लिक कर दें।

    • अब आपको यहाँ सर्च हिस्ट्री का ऑप्शन नज़र आएगा।

    • आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे आपके पास डिलीट करने का ऑप्शन भी आ जायेगा।
    • आप उस बटन को दबा कर सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
    • अब आप वॉच हिस्ट्री डिलीट करने के लिए फिर से हिस्ट्री में जाईये।
    • यहाँ आपको वॉच हिस्ट्री दिखाई देगी उस पर क्लिक कर दीजिये।

    • अब आपके सामने उसे रोकने या डिलीट करने का ऑप्शन होगा।
    • आप चाहे तो वॉच हिस्ट्री को रोक भी सकते हैं। इससे वो आपके देखे गए वीडियोस को याद नहीं रखेगा।
    • अगर आप पुरानी वॉच हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो डिलीट का बटन दबा दीजिये।

    • इससे आपकी वाच हिस्ट्री पूरी तरह डिलीट हो जाएगी।

    अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *