Thu. Jan 23rd, 2025
    यूट्यूब

    विश्वभर में फ्री विडियो परोसने के लिए मशहूर गूगल की विडियो स्ट्रीमिंग सर्विस ‘यूट्यूब’ आज भारतीय समयानुसार करीब सुबह 7 बजे अचानक बंद हो गयी। इस दौरान कोई भी यूजर किसी भी तरह से यूट्यूब पर किसी भी तरह का कोई विडियो नहीं खोज पा रहा था।

    इसी के साथ ही इस दौरान लोगों को एक मैसेज स्क्रीन पर दिखाई दे रहा था जिसपर लिखा था ‘ 500 internal server error’.

    इस दौरान यूट्यूब के बंद हो जाने की दशा में यही मैसेज स्क्रीन पर नज़र आ रहा था। (सोर्स: स्क्रीनग्रैब )
    इस दौरान यूट्यूब के बंद हो जाने की दशा में यही मैसेज स्क्रीन पर नज़र आ रहा था। (सोर्स: स्क्रीनग्रैब )

    ये समस्या सामने आते ही लोगों ने यूट्यूब के पास इसकी शिकायतों की झड़ी लगा दी, जिसके चलते यूट्यूब ने फौरन ही इसके संबंध में ट्वीट कर अपना बयान दिया। जिसमें यूट्यूब ने कहा कि – “यूट्यूब, यूट्यूब टीवी, यूट्यूब म्यूजिक से संबन्धित दिक्कत के संबंध में रिपोर्ट करने के लिए आपका शुक्रिया। हम इसे सुधारने के लिए काम कर रहे हैं और जैसे ही यह सही हो जाता है हम आपको सूचित करेंगे। इस असुविधा के लिए हमे खेद है और हम आपको इस संबंध में लगातार जानकारी देते रहेंगे।”

    हालाँकि थोड़ी देर बाद इस खामी को सुधार लिया गया, जिसके बाद यूट्यूब ने करीब 1 घंटे 20 मिनट बाद अपने यूजरों को सूचित करते हुए फिर से ट्वीट किया-

    इसी के चलते कई यूजरों ने यूट्यूब की चुटकी लेते हुए भी ट्वीट किए, एक यूजर ने कहा कि- वह यूट्यूब के इस नए अपडेट से प्यार करता है-

    इसी के साथ यूट्यूब के एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने इतने सालों में कभी 500 एरर का पेज नहीं देखा है और विश्वास है कि आपने भी नहीं देख होगा-

    आपको बताते चलें कि यूट्यूब की वेबसाइट पर यह समस्या करीब 45 मिनट तक बनी रही।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *