विश्वभर में फ्री विडियो परोसने के लिए मशहूर गूगल की विडियो स्ट्रीमिंग सर्विस ‘यूट्यूब’ आज भारतीय समयानुसार करीब सुबह 7 बजे अचानक बंद हो गयी। इस दौरान कोई भी यूजर किसी भी तरह से यूट्यूब पर किसी भी तरह का कोई विडियो नहीं खोज पा रहा था।
इसी के साथ ही इस दौरान लोगों को एक मैसेज स्क्रीन पर दिखाई दे रहा था जिसपर लिखा था ‘ 500 internal server error’.
ये समस्या सामने आते ही लोगों ने यूट्यूब के पास इसकी शिकायतों की झड़ी लगा दी, जिसके चलते यूट्यूब ने फौरन ही इसके संबंध में ट्वीट कर अपना बयान दिया। जिसमें यूट्यूब ने कहा कि – “यूट्यूब, यूट्यूब टीवी, यूट्यूब म्यूजिक से संबन्धित दिक्कत के संबंध में रिपोर्ट करने के लिए आपका शुक्रिया। हम इसे सुधारने के लिए काम कर रहे हैं और जैसे ही यह सही हो जाता है हम आपको सूचित करेंगे। इस असुविधा के लिए हमे खेद है और हम आपको इस संबंध में लगातार जानकारी देते रहेंगे।”
Thanks for your reports about YouTube, YouTube TV and YouTube Music access issues. We're working on resolving this and will let you know once fixed. We apologize for any inconvenience this may cause and will keep you updated.
— TeamYouTube (@TeamYouTube) October 17, 2018
हालाँकि थोड़ी देर बाद इस खामी को सुधार लिया गया, जिसके बाद यूट्यूब ने करीब 1 घंटे 20 मिनट बाद अपने यूजरों को सूचित करते हुए फिर से ट्वीट किया-
We're back! Thanks for all of your patience. If you continue to experience issues, please let us know. https://t.co/NVU5GP7Sy6
— TeamYouTube (@TeamYouTube) October 17, 2018
इसी के चलते कई यूजरों ने यूट्यूब की चुटकी लेते हुए भी ट्वीट किए, एक यूजर ने कहा कि- वह यूट्यूब के इस नए अपडेट से प्यार करता है-
Wow, I'm loving Youtube's new update! Minimalistic and Chic #YouTube pic.twitter.com/a0lHbpbQCN
— poor_squidward (@Squidkapnaysor) October 17, 2018
इसी के साथ यूट्यूब के एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने इतने सालों में कभी 500 एरर का पेज नहीं देखा है और विश्वास है कि आपने भी नहीं देख होगा-
In all my years of using @YouTube I have never seen an error 500 page and I am sure neither have you.
Until today. pic.twitter.com/RK0KUGOFgn
— pystar (@pystar) October 17, 2018
आपको बताते चलें कि यूट्यूब की वेबसाइट पर यह समस्या करीब 45 मिनट तक बनी रही।