Mon. Jan 13th, 2025 7:53:38 PM
    टाइगर ज़िंदा है ट्रेलर

    जिस फिल्म का दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार था उस फिल्म का ट्रेलर आज सुबह रिलीज़ कर दिया गया है और उसके बाद प्रशंसकों कि दीवानगी का आलम तो देखिये, ट्रेलर रिलीज़ के कुछ समय बाद ही यह सोशल मीडिया पर कुछ इस कदर छाया कि इसने सलमान खान के लिए लोगों का पागलपन के अलग पैमाने ही तय कर दिए। सलमान खान कि मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ का ट्रेलर 1 घंटे में करीब 5 लाख लोगों द्वारा देखा जा चूका है, और 50 हज़ार से ज्यादा लाइक भी मिले है।

    दरअसल, आज सुबह सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी आने वाली फिल्म “टाइगर ज़िंदा है” का ट्रेलर रिलीज़ किया जिसके बाद लोगों का उनकी फिल्म के लिए जूनून देखने लायक रहा। फिल्म के ट्रेलर पर अभी तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है और करीब 1 लाख लाइक जो सलमान खान कि लोकप्रियता को दर्शाता है। सलमान खान कि यह फिल्म यशराज बैनर तले बनी है जिसके निर्देशक अली अब्बास जफ़र है जिन्होंने पिछले साल सलमान खान कि फिल्म “सुल्तान” में भी निर्देशन किया था और वह भी यशराज के बैनर में बनी थी।

    साल 2012 में आई यशराज फिल्म “एक था टाइगर” का सीक्वेल “टाइगर ज़िंदा है” अब इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने जा रह है। 2012 में फिल्म के पहले भाग ने कमाई के सारे पैमाने तोड़ते हुए इतिहास रच दिया था और न सिर्फ उस साल की बल्कि सलमान खान के फिल्म करियर कि भी सबसे ज्यादा कमाई करने वालीं फिल्म बन गई थी, फिल्म ने लगभग भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आकड़ा छुआ था। फ़िल्म के पहले भाग को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था।

    वो कहते है ना जो वर्त्तमान से बेहतर हो, उसे ही सुनहरा भविष्य कहा जाता है ठिक उसी बात को सिद्ध करने जा रही है सलमान कि “टाइगर ज़िंदा है”। फिल्म के ट्रेलर को देखने से पता चलता है कि सलमान किस तरह फिल्म में अपने दमदार डायलॉग्स और जबरदस्त एक्शन के दम पर क्रिसमस के मौके पर अपने प्रशंसकों को गिफ्ट देने वाले है। आपको बता दें फिल्म “टाइगर ज़िंदा है” के साथ सलमान खान और कटरीना कैफ 5 साल बाद बड़े परदे पर एक दूसरे के साथ दिखाई देंगे।