technical-guruji channel delete

भारत के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी चैनल टेक्निकल गुरूजी को आज यूट्यूब ने अपने वेबसाइट से डिलीट कर दिया है।

यूट्यूब ने चैनल को डिलीट करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है।

आपको बता दें की टेक्निकल गुरूजी चैनल के इस समय 10 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हैं, ऐसे में चैनल के दर्शक यह जानना चाहते हैं कि चैनल डिलीट होने के पीछे क्या कारण है?

technical guruji channel delete

जाहिर है गौरव ने टेक्निकल गुरूजी चैनल को साल 2016 में शुरू किया था। तबसे आज तक गौरव ने 1000 से ज्यादा वीडियो अपने दर्शकों के लिए बनाई हैं।

यदि भारत के अन्य बड़े यूट्यूब चैनल की बात करें तो इस समय बी बी की वाइन्स और अमित भड़ाना देश के सबसे बड़े दो यूट्यूब चैनल हैं।

दोनों चैनल ने हाल ही में 10 मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार किया था।

अपडेट:

अभी चेक करने पर पता चला है कि टेक्निकल गुरूजी चैनल वापस से यूट्यूब पर दिखा रहा है लेकिन चैनल की कुछ वीडियो नहीं दिख रही हैं।

अपडेट:

चैनल की सभी वीडियो वापस आ गयी हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह यूट्यूब की ओर से कोई तकनीकी गलती थी।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *