Sat. Dec 28th, 2024

    मुम्बई, 13 जून (आईएएनएस)| भारत के टॉप टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल और मनिका बत्रा को गुरुवार को दो करोड़ रुपये ईनामी अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे)-2019 के लिए घोषित प्लेअर ड्राफ्ट में क्रमश: चेन्नई लायंस और आरपी-एसजी मावेरिक्स कोलकाता ने अपने साथ जोड़ लिया।

    देश के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जी. साथियान (वर्ल्ड नम्बर-24) को दबंग दिल्ली टीटीसी ने रिटेन किया है। इससे यह साबित होता है कि इस लीग में भारतीय खिलाड़ियों की क्या अहमियत है।

    गोवा चैलेंजर्स को 40 खिलाड़ियों के पूल में से पहला खिलाड़ी चुनने का मौका मिला और श्रीनिवास डेम्पो ने बिना देरी किए चीनी ताइपे की चेंग चिंग को चुनने में कोई देरी नहीं की। चेंग वल्र्ड नम्बर-8 खिलाड़ी हैं।

    यू मुम्बा ने भी अपनी किस्मत आजमाते हुए वर्ल्ड नम्बर-11 हांगकांग के दू होई केम को चुना। मानिका पहले ऐसी भारतीय हैं, जो ओपन पिक में गईं और उन्हें कोलकाता की टीम ने पहले ही राउंड में अपने साथ जोड़ लिया। कोलकाता टीम को उम्मीद है कि अपनी शानदार तकनीक के दम पर मानिका उसे सफलता दिलाएंगी।

    यूटेटे की को-प्रोमोटर सुश्री वीता दानी ने कहा, “यह देखकर अच्छा लगा कि भारतीय खिलाड़ियों को महत्व दिया जा रहा है जबकि टीमों के बीच चुनने के लिए कई विदेशी खिलाड़ी हैं।”

    दानी ने आगे कहा, “इससे यह साबित होता है कि हमारे स्टार दुनिया भर में काफी तेजी से मजबूती से कदम बढ़ा रहे हैं और उनकी रैंकिंग इसका सबूत है।”

    यूटेटे का तीसरा संस्करण दिल्ली में 25 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा। इस साल इस टूर्नामेंट को कारपोरेट घरानों से काफी प्रोत्साहन मिला है और बड़ी संख्या में कॉरपोरेट घराने इसके साथ जुड़े हैं।

    यूटेटे के को-प्रोमोटर नीरज बजाज ने कहा, “इस साल 11 ओलम्पिक खिलाड़ी, 12 देशों से 25 राष्ट्रीय चैम्पियन हिस्सा ले रहे हैं और इसी कराण इस साल यह टेबल टेनिस के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का जमावड़ा बन गया है।”

    श्रीनिवास डेम्पो (डेम्पो ग्रुप), सुरेश कोटक (इंश्योरकोट स्पोर्ट्स), रोनी स्क्रूवाला (यू स्पोर्ट्स) और समीर भरत राम ने राधा कपूर खन्ना (डू इट स्पोर्ट्स), संजीव गोयनका (आरपी-एसजी मावेरिक्स) के साथ हाथ मिलाते हुए टीमों के मजबूत मालिकों की फेहरिस्त पेश की है।

    इस साल तीन नई टीमें- पुनेरी पल्टन, यू मुम्बा और चेन्नई लायंस लीग में हिस्सा ले रही हैं और साथ ही इसे सही मायने में सिटी बेस्ड लीग बना रही हैं। गोवा चैलेंजर्स, दबंग दिल्ली और कोलकाता मावेरिक्त टीमें नए अवतार में सबके सामने होंगी।

    सभी टीमों को छह कटेगरीज में से एक-एक कटेगरी से एक खिलाड़ी चुनना था। इनमें फॉरेन मेल, फॉरेन फीमेल, इंडियन मेल सीनियर, इंडियन मेल फीमेल सीनियर, इंडियन मेल यूथ और इंडियन फीमेल यूथ शामिल हैं।

    भारतीय खिलाड़ियों की राउंड-2 में भी काफी डिमांड रही। हरमीत देसाई (पुनेरी), मानव ठक्कर (यू मुम्बा) और अर्चना कामथ (गोवा) को इस राउंड में चुना गया।

    टीमें :

    दबंग दिल्ली टीटीसी : सथियान जी (भारत), बर्नडेट स्जोकस (रोमानिया), जॉन पर्सन (स्वीडन), पार्थ विरमानी (भारत), नैना (भारत), कृतिका सिन्हा रॉय (भारत)

    पुनेरी पल्टन टेबल टेनिस : चुआंग चिह-युआन (चीनी ताइपे), हरमीत देसाई (भारत), आयुका मुखर्जी (भारत), सेलेना सेल्वाकुमार (भारत), रोनित भांजा (भारत), सबाइन विंटर (जर्मनी)

    चेन्नई लायंस : शरथ कमल (भारत), पेट्रीसा सोलजा (जर्मनी), टियागो अपोलोनिया (पुर्तगाल), मधुरिका पाटकर (भारत), याशिनी शिवशंकर (भारत), अनिर्बान घोष (भारत)

    आरपी-एसजी मावेरिक्स कोलकाता : मानिका बत्रा (भारत), बेनेडिकट डूडा (जर्मनी), मटिल्डा एकहोम (स्वीडन), मानुष शाह (भारत), प्राप्ति सेन (भारत), सानिल शेट्टी (भारत)

    यू मुंबा टीटी : डू होई केम (हांगकांग), मानव ठक्कर (भारत), सुतीर्थ मुखर्जी (भारत), किरिल गेरासिमेंको (कजाकिस्तान), जीत चंद्र (भारत), मोउमिता दत्ता (भारत)

    गोवा चैलेंजर्स : चेंग आई-चिंग (चीनी ताइपे), अर्चना कामथ (भारत), अमलराज एंथोनी (भारत), सिद्धेश पांडे (भारत), श्रुति अमृते (भारत), अल्वारो रॉबल्स (स्पेन)

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *