Mon. Dec 23rd, 2024
    यूक्रेन में फंसे भारतीयों से केंद्र ने कहा 'घबराना नहीं'

    रूस-यूक्रेन के बिगड़ते सम्बन्धों के बीच भारत ने यूक्रेन में रहने वाले अपने नागरिकों से इस तनावपूर्ण स्थिति में ना घबराने को कहा है।यूक्रेन, पूर्व सोवियत राज्य और उसके पड़ोसी देश रूस के बीच बढ़ते तनाव के कारण लोगों को फ्लाइट टिकट नहीं मिलने की खबरें ज़ोर पकड़ रही है क्यूंकि रूस ने सीमा पर सैनिकों, टैंकों और युद्धक विमानों को तैनात किया हुआ है, जिससे आक्रमण की आशंका जताई जा रही है। .
    यूक्रेन में भारत के दूतावास ने एक ट्वीट द्वारा यह जानकारी साझा की है कि भारतीय दूतावास लोगों को उड़ानें ना मिलने की खबरों से अवगत है और वें यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों से घबराने के लिए नहीं कहा क्योंकि अधिक उड़ानों की योजना बनाई जा रही है। भारतीयों के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन शुरू की गई है।

    रूस ने यह एलान किया है कि मास्को से जुड़े क्रीमिया में सैन्य अभ्यास समाप्त कर दिया गया है और एलान के एक दिन बाद से ही सैनिक यूक्रेन की सीमाओं से अपने अपने घरों को में लौट रहे थे।

    हालांकि, NATO प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने बताया कि रूस का सैन्य निर्माण यूक्रेन के आसपास यही भी जारी है, जबकि रूस ने अधिक बलों की वापसी की घोषणा की है।

    न्यूज़ एजेंसी AFP के हवाले से पता लगा है कि नाटो रक्षा मंत्रियों की बैठक से पहले श्री स्टोलटेनबर्ग ने कहा था कि उन्होंने मास्को द्वारा राजनयिक प्रयासों को जारी रखने के बारे में सुना है लेकिन अभी तक, उन्होंने जमीन पर सेना कि संख्या में कोई कमी नहीं देखी है। इसके विपरीत, ऐसा प्रतीत होता है कि रूस अपने सैन्य निर्माण को जारी रखे हुए है।

    गौरतला है कि संकट से निपटने के लिए एक गहन राजनयिक अभियान चल रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *