यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेन्सकीय ने बुधवार को यूरोपियन संसद में भाषण दिया| रूसी सेना के खिलाफ लड़ते हुए यूक्रेन के लिए वह वीरता का चिन्ह बन गए है।
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अपनी जमीन और आजादी के लिए संघर्ष कर रहे यूक्रेन के लोगों का साहस कोई नहीं तोड़ सकता. उन्होंने यूरोपीय संसद को बताया कि यूक्रेन यूरोपीय संघ का एक समान सदस्य बनने की कोशिश कर रहा है।
🔴 LIVE: members of the European Parliament debate the EU’s response to Russia’s invasion of Ukraine. Watch ⬇ https://t.co/5SCx9P8r21
— European Parliament (@Europarl_EN) March 1, 2022
उन्होंने अपने भाषण में आगे कहा कि, ” यह मत साबित कीजिए कि आप हमारे साथ हैं। बल्कि यह साबित कीजिए कि आप हमें नहीं जाने देंगे। यह साबित कीजिए कि आप यूरोपीय ही हैं और उसके बाद ही मौत के ऊपर जीवन की जीत होगी, अँधेरे के ऊपर उजाले की जीत होगी।” उन्होंने यह सब यूक्रेनियाई भाषा में कहा, जिसका ये हिन्दी अनुवाद है।
यह भी पड़ें : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूरोपीय संघ की सदस्यता पाने के लिए अर्जी पर हस्ताक्षर किये
ज़ेलेन्सकीय को पता है कि यूरोपियन संघ में प्रवेश बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि “यूरोपियन संघ हमारे साथ और मज़बूत हो जायेगा | परन्तु यूरोपियन संघ के बगैर यूक्रेन अकेला रह जाएगा। ” इसके बाद सब मौजूद लोगों ने खड़े होकर ताली से यूक्रेन के राष्ट्रपति को सम्मानित किया। यूरोपियन संघ के पार्लियामेंट के प्रेजिडेंट रोबर्टा मेटसोला ने कहा कि ” यूरोप की तरफ से सन्देश काफी साफ़ है | हम खड़े रहेंगे , हम तब पीछे नहीं हटेंगे जब तक हमारे मूल्यों के लिए सड़कों पर लड़ने वाले पुतिन की युद्ध मशीन के सामने लड़ रहे हैं ।”