Tue. May 7th, 2024
एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र के सचिव ने मीडिया को बताया कि अगले माह संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटानियो गुत्रेस भारत कि यात्रा पर आएंगे। यह उनकी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के मुखिया के पद पर आसीन होने के बाद पहली यात्रा होगी।

वह महात्मा गाँधी के 150वीं सालगिरह के समारोह में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि यूएन प्रमुख एक अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेंगे जहाँ महात्मा गाँधी के जन्मदिवस का आयोजन होगा।

उन्होंने कहा कि यूएन मुखिया एक अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर नई दिल्ली में नया संयुक्त राष्ट्र के ऑफिस की स्थापना करेंगे। वह दो अक्टूबर को महात्मा गाँधी इंटरनेशनल सैनिटेशन कन्वेंशन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इस दौरे के दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। वह इंडिया हैबिटैट सेंटर में वैश्विक मुद्दों पर राय देंगे जिसका विषय वैश्विक चुनौतियाँ और वैश्विक समाधान है।

इस समारोह के बाद मुख्य सचिव इंटरनेशनल सोलर अलायन्स की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। प्रमुख सचिव ने इससे पूर्व साल 2016 में भारत दौरा किया था। साल 1984 सिख दंगों के विषय में सवाल पूछने पर सचिव ने जवाब दिया की इस मुद्दे को अब उठाना मूर्खतापूर्ण निर्णय होगा।

साथ ही उन्होंने भारत की सराहना करते हुए कहा कि एक मिलियन डॉलर राशि देकर उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की कांफ्रेंस बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगवाने में मदद की, जिसके लिए यूएन भारत के शुक्रगुजार है।

इस वार्ता के अगुआ सचिवों को कार्बन का उत्सर्जन रोकने और अन्य ऊर्जा स्त्रोतों को बढ़ावा देने की दिशा में मदद करेंगे।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *