Sun. Feb 23rd, 2025
    हरभजन सिंह, युवराज सिंह

    भारत और पाकिस्तान का राजनीतिक रिश्ता जितना अनसुलझा हुआ है उतना ही खेल स्तर पर सदृढ़ बना हुआ है जिसका उदाहरण हमें हालहीं के दिनों में देखने को मिल रहा है। दरअसल, पाकिस्तानी पूर्व दिगज्ज तेज़ गेंदबाज़ सोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साँझा करते हुए लिखा था कि “आपकी मेहनत ही आपको अपने सपनो की ओर ले जाती है”, यहां तक तो सब ठीक था, परन्तु भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने इस ट्वीट पर मजाक करते हुए शोएब अख्तर की खिचाई कर दी।

    सोएब अख्तर द्वारा साँझा की गई तस्वीर

    जिस पर मस्ती भरे अंदाज़ में भारतीय दिगज्ज बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने कमेंट किया कि

    यह खिंचाई सिर्फ युवराज तक ही सिमित नहीं रही बल्कि भारतीय फिरकी गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने भी यहां मैदान की तरह ट्विटर पर जुगलबंदी दिखाई और उन्होंने लिखा कि

    अब देखने लायक यह होगा कि इस पर सोएब की क्या प्रतिक्रिया आती हैं।