Sat. Dec 28th, 2024
    युवराज सिंह

    युवराज सिंह ने आज दक्षिण-मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए अपने 19 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस का ऐलान कर दिया है। उन्होने अपने सन्यांस की घोषणा एक शॉर्ट फिल्म के साथ कि जिसमें दिखाया गया था कि उनके क्रिकेटर बनने में उनके माता-पिता ने उनका कैसे साथ निभाया था। इस बीच, सन्यांस लेते वक्त युवराज सिंह बहुत भावुक हो गए थे और उनके लिए अपने आंसुओ को रोकना मुश्किल हो गया था।

    युवराज सिंह ने कहा, ” मैं 17 साल से मैदान के अंदर और बाहर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते आ रहा हूं। अब, अलविदा कहकर आगे बढ़ने का समयहै। यह मेरे लिए एक उतार-चढ़ाव का सफर और अच्छी कहानी रहा लेकिन अब यह खत्म होने जा रहा है।”

    ” यह आगे बढ़ने का सबसे अच्छा समय है।”

    प्रशंसक भी युवराज इस फैसले से दुखी है क्योंकि उनके सुपरस्टार ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और उन्होने 2011 विश्वकप के हीरो के लिए ट्वीट किए है।

    यहां आप नीचे युवराज सिंह के सन्यांस के कुछ ट्वीट देख सकते है-

    युवराज सिंह आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे बड़े खिलाड़ियो में से एक रहे है। 2007 टी-20 विश्वकप में, युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। और उसी में टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। उस टूर्नामेंट में भी उन्होने भारत के लिए अहम भूमिका निभाई थी।

    युवराज सिंह को 2011 विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया था उन्होने 362 रन और 15 विकेट चटकाए थे। लेकिन लेकिन विश्व कप के तुरंत बाद, युवराज को कैंसर का पता चला था और इसे अमेरिका में इलाज कराने के लिए क्रिकेट से ढाई महीने की छुट्टी लेनी पड़ी थी।

    37 वर्षीय युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। उन्होने अपने एकदिवसीय करियर में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए है जिसमें 52 अर्धशतक और 14 शतक शामिल है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *