रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड एंव वेल्स मे चल रहे आईसीसी विश्वकप में शानदार फॉर्म में है। वह अभ्यास मैच में खास प्रदर्शन नही कर पाए थे। लेकिन उन्होने अपनी टीम के पहले मैच में दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था और टीम को 6 विकेट से जीत दर्ज करवाई थी।
उसके बाद वह केनिंग्टन ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह रन बनाने में नाकाम रहे थे। हालांकि उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को ओल्ड ट्रेफर्ड में अच्छी वापसी की और टीम के लिए शतक लगाया। यह उनका वनडे करियर का 24वां शतक था। उन्होने शदाब खान की गेंद में सिंगल लेकर 85 गेंदो में अपना शतक पूरा किया था।
वह शतक लगाने के बाद तेज खेलने लगे थे और 113 गेंद पर 140 रन का पारी खेल आउट हो गए थे। उनकी पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) , जिन्होने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस लिया है उन्होने भी रोहित की शानदार पारी के बारे में कुछ कहा है।
युवराज सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये
युवराज सिंह ने आईपीएल 2019 में रोहित के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया। उस टी-20 टूर्नामेंट में, युवराज ने रोहित शर्मा की कप्तान में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। जहां उनके कप्तान बड़ा स्कोर नही कर पा रहे थे। युवी उनके पास गए थे और उनको प्रेरित करने के लिए उन्हे कुछ सलाह दी थी।
37 वर्षीय आलराउंडर ने यह भविष्यवाणी की है कि रोहित विश्वकप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट होंगे। वह पिछे के समय को याद करने के लिए भी गए और उन्होने बताया था कि 2011 विश्वकप से पहले कैसे सचिन तेंदुलकर ने उन्हे प्रेरित किया था। 2011 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए युवराज सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था।
युवराज सिंह ट्विटर पर गए और लिखा, ” मैंने आईपीएल के दौरान रोहित से बात की थी! हमने इस बारे में बात की थी स्टार्ट तो मिल रहा है लेकिन वह बड़ा स्कोर नही कर पा रहे है, और मैं ऐसा था कि आप यह नहीं जानते हैं कि एक कारण से आपके आगे क्या होता है! 2011 विश्वकप से पहले सचिन ने मुझे भी सामान शब्द कहे थे।”
Chatting to Rohit at ipl time ! Discussion about getting starts but not getting big runs , and I was like you don’t know what lies ahead of you it’s happening for a reason ! Same words told to me by @sachin_rt before 2011 wcup , my mos of 2019 prediction from india @ImRo45
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 16, 2019