Fri. May 24th, 2024
रसिख सालाम

पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम अगले दो से तीन वर्षों में एक विशेष खिलाड़ी के रूप में उभरने वाले हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले युवराज सिंह ने कहा, ” रसिक नेट्स में गेंद को अच्छा स्विंग करते है, इसलिए लड़के उन्हे खेलते देखना चाहते रहते है। उन्हे अपने ओवर में केवल अपनी आखिरी दो गेंदो में चौका औऱ छ्क्का लगा था। इसके अलावा, उन्होनें शानदार गेंदबाजी की थी।”

एमआईटीवी के लिए एक इंटरव्यू में युवराज सिंह ने कहा, ” मुझे लगता है जहां तक दबाल झेलने की बात है तो उन्होने पहले मैच में शानदार खेल दिखाया है। वह उस प्रकार दबाव झेल रहे थे जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में होता है। मुझे लगता है कि वह 2-3 साल में स्पेशल बनकर उभरेंगे।”

सालाम ने अपनी गेंदबाजी की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ की नो गेंद के साथ कि थी लेकिन फ्री हिट गेंद उन्होने बड़ी होशियारी से करवाई और बाउंसर डाली जिसमें बल्लेबाज ने सीधे फिल्डर के हाथ में गेंद मारी। हालांकि उन्हे अपने डेब्यू मैच में कोई विकेट हासिल नही हुआ है।

मुंबई इंडियंस के कोच शेन बॉन्ड ने भी युवा सालामी की प्रशंसा की और कहा वह दिल्ली के खिलाफ मैच में वह सबसे बेहतरीन गेंदबाजो में से एक है। कोच ने कहा, ” यह चुनौतीपूर्ण था लेकिन मैंने प्री-कैंप में कहा था चीजे कई बार गलत हो जाती है। आप एक नो-बॉल फेंकने जा रहे हैं लेकिन रसिख के लिए आसान काम टुकड़ों में जाना होगा लेकिन उन्होंने निश्चित रूप से नहीं किया। मुझे लगा कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और वह हमारे बेहतर गेंदबाजों में से एक थे।”

बॉन्ड ने आगे कह सालाम में चीजे सीखने की भूख है। ज़हीर खान, जो मुंबई के क्रिकेट ऑपरेशंस के निदेशक हैं, ने कहा कि सलाम एक रोमांचक युवा संभावना है, जो महान स्वभाव के हैं। जहीर ने आगे कहा, ” रोहित शर्मा भी रासिक की गेंदबाजी से प्रभावित है। वह उन्हे मौका देने के बारे में सोचते रहेंगे जब मुमकिन होगा, तो उनके लिए उत्साहित समय बाकी है।”

https://www.youtube.com/watch?v=xMNVRpZ9w38

By अंकुर पटवाल

अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *