मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर-56 में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने थी। मैच से पहले युवराज ने खुलासा किया था कि उन्होने अबतक नेट्स में मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सामना नही किया है।
युवराज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि बुमराह आगामी विश्व कप 2019 टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेंगे। एमआई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ सालों से शानदार फॉर्म में हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्तमान में एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे है। वह आगामी विश्वकप में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर भारत के तेज गेंदबाजी अतिक्रमण की बागडोर संभालेंगे। युवराज का ऐसा भी मानना है कि बुमराह की मैच विजेता काबिलियत उन्हें विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाती है।
युवराज बुमराह को नेट्स में गेंदबाजी नहीं करने के लिए कहते हैं
🗣 “I don't play Bumrah in the nets. I tell him not to bowl to me." – @YUVSTRONG12 #OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #MIvKKR @Jaspritbumrah93 https://t.co/WHN3x5tKAi
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 5, 2019
वानखेडे़ स्टेडियम में आखिरी बार शनिवार को बुमराह की यॉर्कर गेंदबाजी देखने को मिली
.@Jaspritbumrah93 and his yorkers – one last time at the Wankhede in #IPL2019 🔥💙#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #MIvKKR pic.twitter.com/PvglJAK9dU
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 5, 2019
मुंबई इंडियंस की टीम केकेआर के खिलाफ मैच जीतकर आईपीएल 2019 के प्लेऑफ में जगह बनाने के साथ साथ अंक तालिका में भी शीर्ष पर आ गई है। अंक तालिका में शीर्ष पर आने से अब टीम को एलिमिनेटर राउंड में फायदा पहुंचेगा। और केकेआर के इस मैच में हारने के बाद सनराइजर्स की टीम ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।