Thu. Jan 23rd, 2025
    सुरेश रैना और युवराज सिंह

    भारतीय टीम इस समय अपने बेहतरीन दौर से गुजर रही है, टीम के खिलाडियों का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा है, जिससे वें दुनियाभर में अपना दबदबा बना रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके भी टीम एक समस्या से पार नहीं पा रही है, टीम की परेशानी का सबसे बड़ा कारण है, मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी। हालहीं में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई एक दिवसीय और टी-20 श्रृंखला में टीम इंडिया की यह कमी साफतौर पर सबके सामने उजागर हुई है। दरअसल, इस समस्या को लेकर काफी समय से भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से प्रयास जारी है परन्तु इतनी कोशिशों के बावजूद भी समस्या का कोई हल निकल के सामने नहीं आ रहा है।

    भारत के पूर्व कप्तान और दिगज्ज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने इस परेशानी को लेकर सेलेक्टर्स से भारतीय टीम से काफी समय से बहार चल रहे बांए हाथ के बल्लेबाज़ युवराज सिंह और सुरेश रैना को एक बार फिर से टीम में लेन की बात कही है। सुनील गावस्कर का कहना है कि ”भारतीय टीम के लड़खड़ाते मध्यक्रम को संभालने के लिए टीम में सुरेश रैना और युवराज सिंह की वापसी होनी चाहिए” उन्होंने आगे कहा कि ”पहले तो मध्यक्रम में अनुभवी बल्लेबाज होंगे, दूसरा टीम में बांए हाथ के बल्लेबाजों की कमी है और ये दोनों खिलाड़ी इन कमियों को पूरा कर देंगे”।

    गावस्कर ने ये भी कहा कि, ”ये दोनों खिलाड़ी मध्यक्रम को संभालने के अलावा गेंदबाजी में भी अच्छा योगदान कर सकते हैं. हालांकि, वो वैकल्पिक समाधान है लेकिन मध्यक्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरुरत है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है”। दरअसल, अपनी ख़राब फॉर्म के चलते टीम से बहार हुए युवराज सिंह और सुरेश रैना फिर से टीम में वापसी ही नहीं कर पाए है।