Sat. Jan 11th, 2025
    युजवेंद्र चहल

    30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरु होने वाले विश्वकप से पहले भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के दिए एक इंटरव्यू में कहा, ” दबाव है लेकिन मैं तैयार हूं।”

    विश्वकप के पिछले 2015 संस्करण में स्पिन विभाग के लीडर आर.अश्विन थे। लेकिन इस बार इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरु होने वाले विश्वकप में स्पिन विभाग की कमान युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव संभालेंगे (जहां साथ में रविंद्र जडेजा को भी टीम में रखा गया है)। हरियाणा के जींद के रहने वाले 28 वर्षीय चहल अपने पहले विश्व कप में क्या करने वाले है वह उसके लिए अपनी कमर कसे हुए है।

    चहल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ” कुलदीप और मेरे बीच विश्वास एक बडी चीज है। हम एक दूसरे पर भरोसा करते है। जैसे बल्लेबाज बल्लेबाजी में साझेदारी करते है उसी तरह मैं और कुलदीप गेंदबाजी के दौरान साझेदारी करते है। हमारे बीच अच्छा तालमेल है और सबसे अच्छी बात यह है कि हम एक दूसरे को समझते है।”

    उन्होने कहा, “मैं और कुलदीप एक दूसरे के साथ योजनाओं पर चर्चा करते है और उसके बाद सीनियर खिलाड़ी की मदद लेने के बाद उसे लागू करते है, खासतौर पर विराट कोहली और एमएस धोनी भाई से और ऐसा ही हम विश्वकप में भी दोहराने वाले है।”

    चहल जिन्होने 41 वनडे मैचो में 72 विकेट लिए है जिसमे दो 5 विकेट हाल भी शामिल है उनका कहना है इंग्लैंड में खेलने का अनुभव उन्हें मेघा इवेंट में मदद करेगा।

    चहल ने कहा, ” मैं अपना पहला विश्वकप खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मुझे परिस्थितियों की जानकारी है। जब मैं इंग्लैंड में पिछले साल खेला था परिस्थितियां इंग्लैंड के लिए अनुकूल थी। मुझे यकीन है कि इस बार स्पिनर अच्छा करेंगे। इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंदबाजी करना आसान नही है।”

    पूर्व राष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी चहल के लिए, ‘शांत रहो और विकेट लो’ उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का मूल मंत्र है।

    चहल ने कहा, ” आपको धैर्य रखने की जरूरत है। धैर्य मेरे लिए महत्वपूर्ण है। कभी-कभी आप ओवर दर ओवर गेंदबाजी करते है लेकिन आपको सफलता नही मिलती। लेकिन यह एक समय होता है जब आपको अपना धैर्य दिखाने की आवश्यकता होती है। अगर आप चीजो को लेकर परेशान होते हो तो चीजे रणनीति के मुताबिक नही चल पाती है।”

    क्रिकेट पंडितो ने विश्वकप के लिए भारत को पहले ही पसंदीदा बताया है और अब चहल का भी कहना है कि भारत की टीम विश्वकप के लिए पसंदीदा टीमो में से एक है।

    उन्होने कहा, ” मेरे लिए भारत नंबर-1 टीम है। हमारे पास एक मजबूत और संतुलित पक्ष है। हमारे पास एक सर्वश्रेष्ठ टीम है। इसके अलावा इंग्लैंड पसंदीदा है क्योंकि वह अपने घर में खेलेंगे और पिछले कुछ समय से अच्छी क्रिकेट खेल रहे है। मेरी राय में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दो और मजबूत टीमें होंगी जो टक्कर दे सकती है।”

    चहल ने आगे कहा, ” कप्तान विराट कोहली और दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के टीम में होनें पर, मुझे यकीन है कि भारत विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करेगा।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *