पाकिस्तान के लेग-स्पिनर यासिर शाह दुनिया के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए है, जिन्होने सबसे कम मैचो मे 200 टेस्ट विकेट अपने नाम किए है, उन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन विलियम सोमरविल्ले को आउट कर अपने नाम यह खिताब दर्ज किया है। यासिर शाह ने ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट का रिकार्ड तोड़ा है और 33 टेस्ट मैच मे अपने नाम 200 विकेट किये है। ग्रिमेट ने अपने 200 विकेट 36 टेस्ट मैच मे 1936 मे लिए थे।
2 साल पहले क्लेरी ग्रिमेट का यह रिकार्ड भारतीय टीम के ऑफ-स्पिनर आर अश्विन तोड़ सकते थे, लेकिन एक मैच ज्यादा खेलने की वजह से वह चूक गए।
यासिर शाह अनिल कुंबले के बाद पहले ऐसे स्पिनर हैं, जिन्होने टेस्ट मैच के एक दिन मे अपने नाम 10 विकेट किए है, और यह कारनामा उन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई मे खेले गए दूसरे टेस्ट मैच मे किया था। शाह ने पहली इनिंग मे 41 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे, वही उसी दिन अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने आयी न्यूजीलैंड की टीम के फिर 2 विकेट चटकाए और अपने नाम एक दिन मे 10 विकेट किए।
उसके अगले दिन, 32 साल के यासिर शाह ने 4 विकेट और चटकाए और टेस्ट मैच के 32 मैचो में अपने नाम 195 विकेट किए। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन टेस्ट मैचो की सीरीज मे दोनो टीमो ने 1-1 मैच जीता है, औऱ सीरीज का आखिरी मैच अभी चल रहा है।
यासिर शाह के बाद सबसे जल्दी 200 विकेट लेने वालो की सूचि मे ग्रिमेट उसके बाद अश्विन, डेनिस लिल्ली, वकार युनिस और डेल स्टेन का नाम शामिल है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबू धाबी मे चल रहे तीसरे टेस्ट मैच की बात करे तो न्यूजीलैंड की टीम ने पहली इनिंग मे 274 रन बनाए थे, जिसमे सबसे सार्वाधिक 89 रन कप्तान विलियमसन ने बनाए थे, वही पाकिस्तान की गेंदबाजी मे पहली इनिंग मे बिलाल आसिफ ने 5 और यासिर शाह ने 3 विकेट लिए थे, जबाव मे बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पहली इनिंग मे 348 रन बनाए जिसमे सबसे ज्यादा 134 रन अजहर अली ने बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली इनिंग मे सबसे ज्यादा 4 विकेट विलियम सोमरविल्ले को मिले।