Mon. Dec 23rd, 2024
    इजरायल यरूशलम ग्वाटेमाला

    ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति जिम्मी मोरालेस के द्वारा यरूशलम में अपने दूतावास को स्थानांतरित किए जाने की घोषणा के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका धन्यवाद जताया है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि भगवान आपको आशीर्वाद प्रदान करे।

    बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद में कहा कि “मेरे दोस्त राष्ट्रपति जिम्मी मोरालेस भगवान आशीर्वाद प्रदान करे, इजरायल व ग्वाटेमाला के ऊपर भगवान की कृपा बनी रहे।”

    इससे पहले इजरायल संसद के स्पीकर ने भी जिम्मी मोरालेस को शुक्रिया अदा किया था। इजरायल की संसद के स्पीकर यूली एडेलस्टीन ने भी ट्विटर पर ग्वाटेमाला के फैसले का स्वागत किया है। इन्होंने ग्वाटेमाला को अपना सच्चा दोस्त बताते हुए जिम्मी मोरालेस के कदम को साहसिक भरा कदम बताया है।

    फिलीस्तीन ने किया ग्वाटेमाला का विरोध

    ग्वाटेमाला द्वारा अपने दूतावास को इजरायल से यरूशलम में स्थानांतरित किए जाने की घोषणा के बाद फिलीस्तीन ने विरोध जताया है। फिलीस्तीन ने कहा कि मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला इतिहास के गलत पक्ष पर जा रहा है।

    फिलीस्तीन ने कहा कि जिम्मी मोरालेस अंतरराष्ट्रीय कानून का एक बड़ा उल्लंघन करके अपने देश ग्वाटेमाला को इतिहास के गलत पक्ष में धकेल रहे है।

    ट्रम्प की धमकी के बाद 9 छोटे देशों ने किया था समर्थन

    गौरतलब है कि ग्वाटेमाला समेत वो सभी 9 देश है वो अपने दूतावास को यरूशलम में स्थानांतरित करने का प्रयास करेंगे। ये देश अमेरिका से बड़ी मात्रा में वित्तीय सहायता प्राप्त करते है। इसलिए ही इन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अमेरिका के पक्ष में मतदान किया था।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने धमकी दी थी कि जो भी उसके खिलाफ मतदान करेगा उसे आर्थिक सहायता बंद कर दी जाएगी। इसी बात से घबराकर ग्वाटेमाल समेत 9 देशों ने अमेरिका व इजरायल का समर्थन किया है।

    ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति जिम्मी मोरालेस ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर वार्ता के बाद ऐलान किया था कि वो जल्द ही अपने दूतावास को इजरायल से यरूशलम में स्थानांतरित करने वाले है। लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई थी।