यमन के पूर्वी तट के नजदीक हिन्द महासागर में एक नाव में 55 लोग सवार थे जो अब लापता है। यह जानकारी स्थानीय विभागों ने स्कूत्रा आइलैंड पर दी है।
अधिकारियो के हवाले से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, हमें शनिवार को एक रिपोर्ट मिली कि मारवाह बंदरगाह से निकलकर स्कूत्रा इस्लाम्द की तरफ जाने वाली नौका अब नौका गायब है, इस नाव में 55 लोग सवार थे।
उन्होंने कहा कि “नाव के बारे में सूचना मिलने के बाद हम लगातार सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन बनाये हुए हैं। यह नौका लापता है और एक खोज व बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में नाव बंदरगाह से निकली थी लेकिन तय समय पर गंतव्य तक पंहुचन में नाकाम रही थी।