Tue. Jan 21st, 2025
    हूथी विद्रोहियों और वापस बुलाये बुलाये

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने गुरूवार को यमन की सरकार और हूथी विद्रोहियों को महत्वपूर्ण शहर होडीदा से अपनी सेना को जल्द से जल्द वापस बुलवाने का आग्रह किया है क्योंकि संघर्षविराम के समझौते को हुए चार महीने बीत चुके हैं। परिषद् ने सर्वसम्मत से बयान दिया कि विपरिनियोजन की योजना का अनुपालन करने वाली सभी पक्षों पर वह निगरानी बनाये हुए हैं, बस वह यूएन के महासचिव की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं।

    स्वीडन में दिसंबर में सीजफायर डील के तहत सुरक्षा बलों की विपरिनियोजन योजना पर रज़ामंदी हुई थी और यह वर्षों की जंग खत्म होने का बेहतरीन मौका था, जो यमन को सूखे की तरफ धकेल रही है। परिषद् ने गहरी चिंता व्यक्त की है कि चार माह बीते जाने के बावजूद इस समझौते को अभी तक अमल में नहीं लाया गया है।

    अलबत्ता, शान्ति प्रयासों को बाधित करने वालो को प्रतिबंधों का कोई भय नहीं है। यूएन के राजदूत मार्टिन ग्रिफिथ्स ने सोमवार को परिषद् में कहा कि “सरकार और हूथी विद्रोही होडीदा से सेना को वापस बुलाने की जानकारी मुहैया करने के लिए रज़ामंद है।”

    सुरक्षा परिषद् ने फरवरी को होडीदा शहर और बंदरगाह से सैनिकों की वापसी के समझौते का ऐलान किया था लेकिन इसको जमीनी स्तर पर लागू करने में काफी चुनौतियाँ है और इसके बाद से शान्ति स्थापित करने प्रयास ठप पड़े हुए हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *