Mon. Dec 23rd, 2024
    हौथी विद्रोही

    यमन के विद्रोही समूह हौथी ने बुधवार को दावा किया कि “उनकी सेना ने सीमा पार कर के पड़ोसी मुल्क सऊदी अरब में प्रवेश किया था और 20 से अधिक ठिकानों पर कब्ज़ा कर लिया है।” सबा न्यूज़ एजेंसी ने बुधवार को हौथी समूह ने बुधवार को बताया कि “सऊदी अरब के दक्षिणीपश्चिमी प्रान्त नजरान को औचक आक्रमक में अपने कब्जे में ले लिया है।”

    प्रवक्ता ने कहा कि “सऊदी-यूएई गठबंधन के 200 से अधिक सैनिक, जो हौथी विद्रोहियों से संघर्ष कर रहे थे उनकी हत्या हो गयी है या कई घायल हो गए हैं जबकि अन्य को सैन्य उपकरण के साथ कब्जे में ले लिया गया है। सरई ने कहा कि “हमारे पास इस अभियान के वीडियो फुटेज हैं जिन्हे बाद में प्रसारित किया जायेगा।”

    हौथी विद्रोहियों के दावे को स्वतंत्रता से निरीक्षित नहीं किया गया है, हालाँकि अभी तक सल्तनत और सैन्य गठबंधन की तरफ से तत्काल टिप्पणी नहीं की है। हौथी के अल मासिराह टेलीविज़न चन्नेला ने शुरुआत में जारी रिपोर्ट में बताया था कि हौथी सेना ने सऊदी अरब की नजरान में स्थित कई सैन्य ठिकानो पर हमला लांच किया था। यह इलाका यमन सीमा से सटा हुआ है।

    यमन के हालिया विवाद साल 2014 में हुआ था जब हौथी विद्रोहियों के साथ पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह की वफादार सेना ने अधिकतर राष्ट्रों पर कब्ज़ा कर लिए था, इसमें सना, तमान की राजधानी शामिल है। मार्च, 2015 में युद्ध तब भड़का जब सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के सैन्य संघठन ने हौथी के खिलाफ हवाई अभियान शुरुआत की थी ताकि अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त यमन सरकार के राष्ट्रपति अबू रब्बू मंसूर हादी से वापस ले सके।

    यमन में जंग की शुरुआत के साथ ही हज़ारी लड़ाकों और नागरिकों की मौत खबर आयी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 85000 से अधिक बच्चे मौत से जूझ रहे हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *