Sat. Jan 11th, 2025

    म्यांमार की सरकार भारतीय और चीनी नागरिकों के लिए वीजा ऑन अर्रिवल की सुविधा में एक वर्ष और विस्तार की योजना बना रही है। सोमवार को होटल और पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि वह जापान और दक्षिण कोरिया के नागरिको के लिए एक वर्ष और वीजा एजेम्शन स्कीम का विस्तार करेंगे। ताकि देश की तरफ अधिक से अधिक पर्यटक आकर्षित हो।

    इससे पहले दक्षिण कोरिया और जापान के यात्रियों के लिए यह स्कीम 1 अक्टूबर 2018 से 30 सितम्बर 2019 तक थी लेकिन अब इसे बढाकर 30 सितम्बर 2020 तक कर दिया गया है।

    वीजा ऑन अर्रिवल की सुविधा भारत के यात्रियों को एक वर्ष के लिए 1 दिसम्बर 2018 तक मुहैया की गयी थी लेक्मिन अब इसमें विस्तार कर 30 नवम्बर 2020 तक कर दिया गया है। मंत्रालय ने जुलाई के शुरुआत में कहा था कि म्यांमार के विभाग `छह अन्य देशो के लिए वीजा ऑन अर्रिवल की सुविधा को देने की योजना बना रही है। जो 1 अक्टूबर को शुरू होगा।

    विदेशी पर्यटकों को वीजा पाबंदियो में रियायत दी जाएगी ताकि एशिया के देशो में पर्यटन को आकर्षित किया जा सके। साल 2019 के पहले छह महीनो में म्यांमार में ऐसा के पर्यटकों की संख्या में खासी वृध्दि हुई थी जो करीब 21.4 लाख से बढ़कर 420000 लो तक पंहुच गया था जबकि इसी दौरान साला 2018 में यह 17.2 लाख ने देश में प्रवेश किया था।

    म्यांमार का लक्ष्य साल 2020 तक 70 लाख पर्यटकों को आकर्षित करना है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *