श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे छह डिग्री जाने के कारण बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रही। यह जानकारी मौसम विज्ञान विभाग ने दी है। गुलमर्ग के हिल स्टेशन पर रात का तापमान शून्य से नीचे 7.8 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं पहलगाम में तापमान शून्य से नीचे 10.2 डिग्री रहा।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के द्रास में तापमान शून्य से नीचे 28.8 डिग्री दर्ज किया गया।
श्रीनगर स्थित डल झील पूरी तरह जम चुकी है, जिसकी वजह से नाविकों को अपनी नौका निकालने के लिए झील की बर्फ तोड़नी पड़ रही है।
घाटी में प्रचंड शीत लहर के साथ ही बिजली कटौती से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आगामी सप्ताह में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
इस बीच जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को जम्मू से श्रीनगर आने वाली गाड़ियों के लिए वन-वे परिचालन के लिए खोल दिया गया है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आगामी सप्ताह में बारिश हो सकती है, जिससे शीत लहर से कुछ राहत मिल सकती है।